
आवारा सांडों का आतंक:लखनऊ में पोते को बचाते समय दादा पर सांड ने भयावह हमला किया,देखिये वीडियो!
लखनऊ के खजुहा क्षेत्र में आवारा सांडों के हमले से विजय रस्तोगी और उनके पोते गंभीर रूप से घायल हो गए, जिससे इलाके में दहशत फैल गई है जबकि नगर निगम जोन-2 क्षेत्र का यह मामला लापरवाही पर सवाल खड़े कर रहा है।इस घटना का cctv फुटेज सामने आया है .एक सांड को देख दूसरा सांड भी लड़ाई में कूद पड़ा .गनीमत रही दोनों घायल हुए पर बच गए .यह वीडियो इन्स्ताग्राम पर भी पोस्ट हुआ है .





