Terrorist Activities Increased : सीमा क्षेत्रों आतंकी गतिविधियां बढ़ीं, घुसपैठ के भी प्रयास!

आर्मी चीफ जनरल मनोज पांडे ने कहा 'भारत ने एडवांस हथियार मंगाए!'

353

Terrorist Activities Increased : सीमा क्षेत्रों आतंकी गतिविधियां बढ़ीं, घुसपैठ के भी प्रयास!

New Delhi : इंडियन आर्मी चीफ जनरल मनोज कुमार पांडे ने जम्मू-कश्मीर में बढ़ रही आतंकी गतिविधियों पर चिंता जताई। आर्मी चीफ ने कहा कि पश्चिमी सीमाओं पर स्थिति तो कंट्रोल में है लेकिन पिछले कुछ महीनों में कई इलाकों में आतंकवाद की घटनाएं देखी गईं। पांडे ने आगे कहा कि सीमा पार से घुसपैठ के प्रयास हो रहे हैं। हमारी सेना किसी भी चुनौती से निपटने के लिए पूरी से तरह तैयार हैं।

भारत ने हाल ही में बाहर से एडवांस हथियार मंगवाए हैं। आर्मी चीफ जनरल मनोज पांडे 76वें सेना दिवस के मौके पर दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। मणिपुर में शांति स्थापित करने की कोशिशें जारी जनरल पांडे ने मणिपुर में मौजूदा स्थिति पर भी बात की। उन्होंने कहा कि सरकार की सक्रियता और भारतीय सेना की कोशिशों से स्थिति को कंट्रोल करने में सफलता मिल रही है। इस संवेदनशील माहौल में हमारे जवानों ने धैर्य से काम लेकर नुकसान को कम करने में अहम भूमिका निभाई है और आगे भी मणिपुर में शांति स्थापित करने की दिशा में ठोस कदम उठाए जा रहे हैं।

सुरक्षित माहौल में आजादी के 100 साल पूरे होंगे। पांडे ने आगे कहा कि हमारा देश एक नए युग के कगार पर खड़ा है, हम सभी विकसित भारत की संकल्पना लेकर आगे बढ़ रहे हैं क्योंकि देश आजादी के 100 साल पूरे कर रहा है। जिसके लिए एक सुरक्षित वातावरण आवश्यक है और भारतीय सेना इसे प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।

जनरल पांडे पहले भी चिंता जता चुके सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने 11 जनवरी को दिल्ली में एक कार्यक्रम में आतंकी घुसपैठ की कोशिश को लेकर चिंता जताई थी। उन्होंने कहा था देश की उत्तरी सीमा पर स्थिति संवेदनशील बनी हुई है।
जम्मू-कश्मीर से घुसपैठ की कोशिशें जारी हैं। इसलिए उत्तरी सीमा पर सेना के जवानों की भारी सं या में मौजूदगी है। जनरल पांडे ने आर्मी में मॉडर्नाइजेशन पर आगे और काम करने की बात भी कही थी। उन्होंने कहा था हम नई टेक्नोलॉजी को अपनाते रहे हैं, लेकिन इस साल इस मामले में और आगे बढ़ेंगे। सेना में आर्टिलरी यूनिट और इलेक्ट्रॉनिक इंटेलिजेंस सिस्टम को बेहतर बनाया जा रहा है। हम पशुओं से होने वाले ट्रांसपोर्ट पर ड्रोन से नजर रखने पर विचार कर रहे हैं। इसका प्रपोजल सरकार को भेजा गया है।