Terrorist Attack Alert : पंजाब में आतंकी हमले का खतरा, अलर्ट जारी

आतंकियों के निशाने पर चंडीगढ़ और मोहाली, 10 नेता निशाने पर

578

Chandigarh : 24 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मोहाली दौरे से पहले पंजाब में आतंकी हमले को लेकर अलर्ट जारी हुआ। अलर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI ने पंजाब को दहलाने की साजिश रची है। खुफिया अलर्ट के बाद पंजाब पुलिस अलर्ट हो गई। खुफिया एजेंसियों ने अलर्ट जारी करते हुए बताया कि ISI ने चंडीगढ़ और मोहाली में आतंकी हमले की साजिश है। आतंकी चंडीगढ़ और मोहाली में आतंकी हमला कर सकते हैं और बस स्टैंड को निशाना बना सकते हैं।

पंजाब के करीब 10 नेताओं पर आतंकी हमले होने का खतरा बताया गया है। चंडीगढ़ और मोहाली को दहलाने की साजिश रचे जाने की भी जानकारी भी मिली। अलर्ट को देखते हुए केंद्र सरकार जल्द ही इन नेताओं को सुरक्षा मुहैया करा सकती है। साथ ही पंजाब पुलिस को भी सुरक्षा पुख्ता करने के निर्देश दिए गए। खुफिया एजेंसियों ने स्टेट पुलिस, जीआरपी, स्टेट इंटेलिजेंस एजेंसी को आपस में कोर्डिनेशन बनाकर इनपुट पर काम करने को कहा है।

खुफिया एजेंसियों की ओर से जिन लोगों की लिस्ट भेजी गई, उनमें कांग्रेस के नेताओं के नाम भी शामिल हैं। पुलिस ने इस मामले में चार लोगों को स्वतंत्रता दिवस से पहले अरेस्ट किया था, जिनके पास से पुलिस को कई अहम जानकारियां हासिल हुईं। पुलिस ने उनसे जब कड़ी पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि उनके निशाने पर दिल्ली, मोहाली और मोगा थे। आगे गिरफ्तार किए आरोपियों ने बताया कि उनका इन जगहों पर टारगेट किलिंग का प्लान था।

शिरडी से गिरफ्तार हुआ संदिग्ध
अलर्ट को लेकर पंजाब पुलिस और महाराष्ट्र ATS ने ज्वाइंट ऑपरेशन में एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया। यह संदिग्ध पंजाब पुलिस के एक सब इंस्पेक्टर दिलबाग सिंह की कार में बम लगाने की योजना बना रहा था। महाराष्ट्र के आतंकवाद निरोधक दस्ते (ATS) ने पंजाब पुलिस के एक अधिकारी के वाहन के नीचे इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) लगाए जाने के सिलसिले में शनिवार को शिरडी से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। एक अधिकारी ने इस बात की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पंजाब पुलिस के साथ संयुक्त अभियान में ATS ने अहमदनगर जिले के शिरडी कस्बे में तलाशी अभियान चलाया और राजेंद्र नामक आरोपी को तड़के पकड़ लिया।