Thalassemia Free India: मुक्त भारत बनाने के लिए 6500 मेडिकल स्टूडेंट्स, शिक्षक एवं डॉक्टर ने एक साथ शपथ लेकर बनाया वर्ल्ड रिकार्ड
मालवांचल विश्व विधालय, अमलतास यूनिवर्सिटी और थैलेसीमिया एंड चाइल्ड वेलफेयर ग्रुप का संयुक्त आयोजन
इंदौर। डॉ. रजनी भंडारी,अध्यक्ष, थैलेसीमिया एंड चाइल्ड वेलफेयर ग्रुप, इंदौरने बताया कि एक गरिमामय एवं भव्य समारोह में करीब 6500 मेडिकल स्टूडेंट्स, शिक्षक और डॉक्टर ने एक साथ शपथ लेकर वर्ल्ड रिकार्ड बना दिया। थैलेसीमिया मुक्त भारत के तहत यह आयोजन मालवॉचल विश्वविधालय में हुआ।
इंदौर कमिश्नर दीपक सिंह और एडिशनल पुलिस कमिश्नर अमित सिंह के आतिथ्य में थेलिसीमिया एंड चाइल्ड वेलफेयर ग्रुप की अध्यक्ष डॉ. रजनी भंडारी ने सबको शपथ दिलाते हुए कहा कि थैलेसीमिया एक बीमारी नहीं परिवार और समाज पर बोझ है। देश में करीब 5 लाख मरीज इस बीमारी से पीड़ित है, जो कष्टमय जीवन जी रहे है। अत विवाह के पूर्व सभी युवक एवं युवतियो को अपना ब्लड टेस्ट जरूर कराना चाहिए और यदि दोनों करियर वाहक है तो वे विवाह नहीं करे अन्यथा जन्म लेने वाली संतान थैलेसीमिया पीड़ित होगी। दीपक सिंह ने कहा कि सामाजिक चेतना और जागरुकता से ही इस बीमारी का बचाव संभव है। इस मौके पर विश्व् विधालय के चेयरमेन सुरेश सिंह भदोरिया, मयंक भदोरिया, वर्ल्ड बुक ऑफ रिकार्ड टीम के प्रमुख संतोष शुक्ला विशेष रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन किया शुभम सिंह ने और आभार माना मालवॉचल विश्वविधालय के रजिस्टार डॉ. लोकेश्वर् सिंह जोधना ने।
International World Friendship Forum: अंतरराष्ट्रीय विश्व मैत्री मंच के विधा पुरस्कारों की घोषणा