रिकॉर्ड मतदान के लिए मतदाताओं का शुक्रिया, रोहित इलेवन को विश्व कप विजेता बनने शुभकामनाएं…

475

रिकॉर्ड मतदान के लिए मतदाताओं का शुक्रिया, रोहित इलेवन को विश्व कप विजेता बनने शुभकामनाएं…

मध्यप्रदेश में लोकतंत्र के महापर्व विधानसभा चुनाव 2023 के लिए मतदाताओं ने रिकॉर्ड मतदान कर यह जता दिया है कि अब वह जागरूक भी है और समझदार भी। मध्यप्रदेश के पुनर्गठन के बाद मतदान के इतिहास पर नजर डालें तो मतदान प्रतिशत में आपातकाल के दौर में भले ही उतार आया हो, लेकिन अधिकांश समय चुनाव-दर-चुनाव मतदान के प्रतिशत में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। और उम्मीद के मुताबिक ही विधानसभा चुनाव 2023 में मतदाताओं ने जागरूकता का परिचय देते हुए मतदान का प्रतिशत 77.15 तक पहुंचा दिया है। अभी यह आंकड़ा भी अनंतिम है और इसमें भी इजाफा होना तय है। तो हम सभी को मध्यप्रदेश के मतदाताओं पर गर्व है।
17 नवंबर 2023 को मतदान का सर्वश्रेष्ठ स्कोर कर मतदाताओं ने जता दिया है कि वह देश में नंबर वन मध्यप्रदेश की यात्रा में सहभागिता के हकदार हैं और अपनी जिम्मेदारी का बखूबी निर्वहन कर रहे हैं। मध्यप्रदेश के मतदाता विजेता बन गए हैं और आज यानि 19 नवंबर 2023 का दिन भारतीय क्रिकेट टीम के विश्वविजेता का खिताब हासिल करने का है। रोहित-इलेवन की टीम इस विश्व कप में अभी तक अजेय है और उम्मीद ही नहीं बल्कि पूरा भरोसा है कि विश्व कप विजेता बनकर यह अजेय सफर जारी रहेगा। रोहित इलेवन के बल्लेबाजों और गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन आश्वस्त कर रहा है कि हम जीतेंगे, हम जीतेंगे। भारत की 140 करोड़ आबादी की दुआएं हैं, इनकी दम पर ही रोहित इलेवन विश्व कप विजेता बनकर तिरंगा की आन बान और शान का  परचम फहराएगी।
14rohit7
रोहित इलेवन पर नजर डालें तो कप्तान रोहित शर्मा दाएं हाथ के बल्लेबाज़ हैं।श्रेयस अय्यर, शुबमन गिल, सूर्यकुमार यादव, विराट कोहली दाएं हाथ के बल्लेबाज़ हैं। वहीं आलराउंडर रविचंद्रन अश्विन दाएं हाथ के बल्लेबाज़ हैं और दाएं हाथ के ऑफ़ स्पिन गेंदबाज़ हैं। शमी और विराट के सेमीफाइनल में प्रदर्शन ने 140 करोड़ नागरिकों का मनोबल ऊंचा कर दिया है। टीम के अन्य खिलाड़ियों में रविन्द्र जडेजा, बाएं हाथ के बल्लेबाज़ और बाएं हाथ के ऑफ़ स्पिन गेंदबाज़ हैं। शार्दुल ठाकुर दाएं हाथ के बल्लेबाज़ और दाएं हाथ के मध्यम तेज़ गेंदबाज़ हैं। ईशान किशन बाएं हाथ के बल्लेबाज़ हैं तो केएल राहुल विकेटकीपर के साथ ही दाएं हाथ के बल्लेबाज़ हैं। वहीं जसप्रीत बुमराह दाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज़ हैं और कुलदीप यादव बाएं हाथ के लेग स्पिन गेंदबाज़, मोहम्मद शमी दाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज़ और मोहम्मद सिराज दाएं हाथ के मध्यम तेज़ गेंदबाज़ और प्रसिद्ध कृष्णा‌ दाएं हाथ के मध्यम तेज़ गेंदबाज़ हैं। रोहित की इसी इलेवन ने दुनिया की सभी टीमों को नाकों चने चबवा दिए हैं।
तो आस्ट्रेलिया की क्रिकेट टीम में डेविड वॉर्नर बाएं हाथ के बल्लेबाज़ हैं। मेरेनस लाबुषाणया दाएं हाथ के बल्लेबाज़, स्टीव स्मिथ दाएं हाथ के बल्लेबाज़, ट्रेविस हेड बाएं हाथ के बल्लेबाज़, कैमरून ग्रीन दाएं हाथ के बल्लेबाज़ और दाएं हाथ के तेज़ मध्यम गेंदबाज़, ग्लेन मैक्सवेल दाएं हाथ के बल्लेबाज़ और दाएं हाथ के ऑफ़ स्पिन गेंदबाज़, मार्कस स्‍टोइनिस दाएं हाथ के बल्लेबाज़ और दाएं हाथ के मध्यम गेंदबाज़, मिशेल मार्श दाएं हाथ के बल्लेबाज़ और दाएं हाथ के मध्यम गेंदबाज़, सीन एबॉट दाएं हाथ के तेज़ मध्यम गेंदबाज़, एलेक्स कैरी विकेटकीपर और बाएं हाथ के बल्लेबाज़, जोश इंगलिस दाएं हाथ के बल्लेबाज़, एडम ज़म्पा दाएं हाथ के लेग स्पिन गेंदबाज़, जोश हेज़लवुड दाएं हाथ के तेज़ मध्यम गेंदबाज़, मिचेल स्टार्क बाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज़, पैट क्यूमिंस दाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज़ हैं। विराट का 50वां शतक और शमी के सात विकेट ने सेमीफाइनल को गौरवान्वित करने वाले क्षणों में बदल दिया था। और अब तो क्षण ही सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए है, तो निश्चित ही सभी खिलाड़ी देश की 140 करोड़ आबादी की उम्मीदों पर खरे उतरेंगे। आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इस मैच को यादगार बनाने के लिए भव्य तैयारियां की गई हैं। दावा है कि यह अब तक का सबसे भव्य और रोमांचित करने वाला मैच होगा। भारत न्यूजीलैंड को हराकर फाइनल में पहुंचा है तो आस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को हराकर फाइनल में प्रवेश किया है। भारत के फाइनल जीतने की संभावना 68 फीसदी है, तो आस्ट्रेलिया की मात्र 32 फीसदी है।‌
तो मध्यप्रदेश विधानसभा का फाइनल 17 नवंबर 2023 को हो चुका है, जिसमें मध्यप्रदेश में मतदान का रिकॉर्ड बना है। इसके लिए सभी मतदाताओं का शुक्रिया। भाजपा ने इसमें “एमपी के मन में मोदी” और “मोदी के मन में मध्यप्रदेश” को चुनावी थीम बनाया था। वहीं अब नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में 19 नवंबर 2023 को विश्व कप फाइनल जीतकर आज भारत का रिकॉर्ड बनाने का दिन है। भारतीय‌ क्रिकेट टीम को चुनाव में रिकॉर्ड मतदान करने वाले मध्यप्रदेश के सभी मतदाताओं की तरफ से हार्दिक शुभकामनाएं कि जीतो और भारत का नाम दुनिया में गौरवान्वित करो रोहित इलेवन…।