That Bottle from 30 Years Ago : समुद्र में 30 साल पहले फेंकी गई बोतल हाथ आई, अंदर थी एक खास चिट्ठी!

जानिए कि आखिर कैसे वो बोतल इतने साल बाद उस परिवार तक पहुंची!

1039

That Bottle from 30 Years Ago : समुद्र में 30 साल पहले फेंकी गई बोतल हाथ आई, अंदर थी एक खास चिट्ठी!

Quebec (Canada) : कई बार जिंदगी में कुछ ऐसी घटनाएं घट जाती है, जिनके बारे में पहले से सोचा नहीं जा सकता। ऐसा ही कनाडा की एक महिला के साथ हुआ। उसे अचानक समुद्र से सालों पुरानी एक बोतल मिली। उसके अंदर एक चिट्ठी पड़ी थी, जिसे पढ़कर उसे बड़ी जानकारी मिली। ये बोतल करीब 30 साल पहले समुद्र में फेंकी गई थी।
जानकारी के अनुसार क्यूबेक की रहने वाली 34 साल की महिला को समुद्र में एक बोतल मिली, जो 30 साल पहले समुद्र में डाली गई थी। हैरानी की बात यह कि इस बोतल के अंदर एक चिट्ठी भी थी, जिसमें उस बोतल से जुड़ा राज छुपा था। ट्रूडी शैटलर मैकिनन नाम की महिला को यह बोतल मिली उसके बाद उसने फेसबुक पर एक पोस्ट लिखकर इस घटना से जुड़ी जानकारी दी।

महिला ने लिखा कि आज जब मैं समुद्र तट पर आई, तो मुझे एक प्लास्टिक की बोतल मिली। इसके अंदर एक नोट था। इसमें लिखा था कि इसे पोर्ट ऑक्स च्वाइस में फॉक्स प्वाइंट से 10 मील दूर पानी में डाला गया था। मौसम सुहाना था कोई हवा नहीं चल रही थी। नोट पर 29 मई 1989 की तारीख लिखी थी। यह बोतल 34 साल और 1 हफ्ते तक पानी में रही। मुझे उस व्यक्ति से बात करना अच्छा लगेगा, जिसने इस बोतल को पानी में डाला। मैं अक्सर बीच पर जाती रहती हूं और मुझे हमेशा से मन था कि कभी मुझे कोई ऐसी बोतल मिले जिसके अंदर कोई राज छुपा हो!

बोतल फेंकने वाला मिला
इस फेसबुक पोस्ट के बाद महिला ने एक और अपडेट दिया। उसने लिखा ‘हमने बोतल के मालिक का पता लगा लिया है। वो पोर्ट औक्स चोइक्स एनएफएलडी के रहने वाले गिल्बर्ट हैमलिन थे। दुर्भाग्य से मिस्टर हैमलिन का 2 साल पहले निधन हो गया। उनका बेटा मेरे पास पहुंचा और पुष्टि की, कि ये उसके पिता की ही बोतल थी। मैं इस पोस्ट को साझा करने और 34 साल बाद समुद्र में इस बोतल को घर लाने के लिए सभी को धन्यवाद देना चाहता हूं। मैं इसे उनके बेटे के पास भेज दूंगी।’ इस पोस्ट पर लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है। लोग भी इस बात से हैरान हैं कि बोतल इतने साल बाद भी सुरक्षित कैसे रही!