That’s Why Akshay Didn’t Come : अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर अयोध्या न आने का कारण बताया!

अक्षय के साथ टाइगर श्रॉफ ने साझा पोस्ट में VDO पोस्ट किया! 

701

That’s Why Akshay Didn’t Come : अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर अयोध्या न आने का कारण बताया!  

Mumbai : अयोध्या में हुए भगवान श्री रामलला की मूर्ति के प्राण प्रतिष्ठा समारोह का गवाह देश की कई हस्तियां बनी। कई राजनेता और फिल्मी हस्तियां अयोध्या पहुंचे। अक्षय कुमार को भी इस समारोह के लिए आमंत्रण भेजा गया था, लेकिन वे इसका हिस्सा नहीं बन सके हैं। बाद में अक्षय कुमार ने टाइगर श्रॉफ के साथ सोशल मीडिया X पर विडिओ के साथ पोस्ट में न आने का कारण बताया।

अक्षय कुमार इस समय टाइगर श्रॉफ के साथ जॉर्डन में फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’की शूटिंग कर रहे हैं। अक्षय कुमार ने पहले कमिटमेंटेस के बारे में बताया जो प्रोड्यूसर के साथ पहले से ही तय है। ये कॉ़म्बिनेशन शूट है, इसलिए हो सकता है कि वो इवेंट अटेंड न कर पाएं।

अक्षय कुमार ने शूटिंग से इस खास मौके पर देशभर को शुभकामनाएं भेजी हैं। उन्होंने टाइगर श्रॉफ के साथ अपना एक वीडियो शेयर किया और कहा ‘हम दोनों की तरफ से आपको जय श्री राम। आज का दिन पूरी दुनिया में बसे राम भक्तों के लिए बहुत बड़ा दिन है। सौ सालों की प्रतीक्षा के बाद ये दिन आया है कि राम लल्ला अपने घर अयोध्या में अपने भव्य मंदिर में आ रहे हैं।’

इसके बाद टाइगर कहते दिख रहे हैं, वे बोले ‘हम सबने बचपन से इस बारे में इतना कुछ सुना है, पर आज इस दिन को होते हुए देख पाना इस दिन को जी पाना बहुत बड़ी बात है। हम इंतजार कर रहे हैं उस घड़ी की जब हम दीप जलाकर श्रीराम का उत्सव मनाएंगे। हम दोनों की तरफ से आपको और आपके पूरे परिवार को इस पावन दिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।’