
जगदगुरू श्री रामानन्नदाचार्य की 726वीं जन्म जयंती हर्षोल्लास से मनाई!
राजेश सोनी की रिपोर्ट!
Jhabua : जिले के थांदला में जगदगुरू श्री रामानन्नदाचार्य की 726वीं जन्म जयंती महोत्सव के अंतर्गत 2 दिवसीय कार्यकम आयोजित किए गए। नरनारायणपुरम मेट्रो गार्डन में शुक्रवार के प्रथम दिन रात्रि में ख्यातनाम भजन गायक नितिन बागवान ने बाबा महांकाल व सांवरिया सेठ के भजनों की ऐसी आकर्षक प्रस्तुति दी जिसे सुनकर धर्मावलंबी झूमने झुमने लगे। कडाके की ठंड के बावजूद भी भजनप्रेमियों का भारी जमावडा हुआ जो अर्धरात्रि का चलता रहा।

दुसरे दिन शनिवार को प्रात 9 बजे महामण्डलेश्वर व साधू-संतों की भव्य शोभायात्रा नरनारायणपुरम से प्रांरभ हुई जिसमें करीब 20 बग्गियों पर साधु-संत बिराज थे। शोभायात्रा मे मां दुर्गा स्वरूपा बालिकाएं अश्वारोही बनकर धर्मध्वजा थाम कर चल रही थी। वहीं यात्रा में सैकड़ों की संख्या में शामिल युवक-युवतियां बैंड-बाजों की धुन पर नाचते गाते चल रहें थे। वहीं ग्रामीण क्षेत्र से आए जनजातीय पांरम्परिक वाघयंत्रों के साथ आदिवासी नृत्य से सभी का मन मोह रहें थे। यात्रा का आर्कषण अयोध्या से पधारे महामण्डलेश्वर के शिष्य जिन्होंने अखाडे में बेजोड करतब दिखाए। दल में बुर्जुग साधुओं ने भी करतब दिखाए। कार्यकम में क्षेत्र के मंदिरों में सेवा कर रहें सेवादार संत भी सैकड़ों की संख्या में मौजुद थे।

नगर में आयोजित भव्य आयोजन के लिए सर्व समाज के व्यवसायियों ने अपना व्यापार व्यवसाय आधा दिन बंद रखकर शोभायात्रा में सम्मिलित हुए। शोभायात्रा का नगर के चोराहों पर भव्य स्वागत किया गया शोभायात्रा करीब 4 घंटे नगर भ्रमण कर कार्यक्रम स्थल पहुंची। जहां पर संतों की पादुका पूजन कर संतों ने आर्शीवचन दिए। मंत्री सुश्री निर्मला भूरीया, भाजपा जिलाध्यक्ष भानू भूरीया, जिला कांग्रेस संगठन मंत्री जसवंतसिंह भाबर ने संतों के आर्शीवाद प्राप्त किए। महोत्सव में श्री श्री 1008 महामण्डलेश्वर भगवानदासजी अयोध्या, श्री श्री 1008 महामण्डलेश्वर श्री शांतिस्वरूपानंदजी पीपलखूंटा, महंत दयारामदासजी गौभक्त संत श्री रघुवरदासजी बांसवाडा, श्री सुखरादासजी नारायणदासजी महाराज की विशेष उपस्थिति रहीं!





