1 क्विंटल डोडाचुरा की स्मगलिंग करने वाला आरोपी कार सहित पकड़ाया!

841

1 क्विंटल डोडाचुरा की स्मगलिंग करने वाला आरोपी कार सहित पकड़ाया!

 

Ratlam : पुलिस को डोडाचुरा लेकर जाने की सूचना पर थाना प्रभारी रिंगनोद निरीक्षक पतिराम डावरे के निर्देश पर उप-निरीक्षक शिवेन्द्र कुमार द्वारा हमराह टीम के साथ जिले के कलालीया फन्टा महु-नीमच हाईवे रोड़ ग्राम ढोढर थाना रिगंनोद पर घेराबंदी कर मुखबिर द्वारा बताए अनुसार 1 सफेद कलर की स्वीफ्ट डिजायर कार नम्बर DL 2C AU 7051 जो बरखेड़ी की और से रतलाम की और आते दिखाई दी, जिसे घेराबंदी कर रोकने का प्रयास किया तो वह कार को लेकर भागने लगा और भागने की कोशिश में कार रोड के किनारे गड्डे में उतर कर डेमेज हो गई।

 

जिसे घेराबंदी कर पकड़ा तो कार के अन्दर ड्रायवर सीट पर जामुनी रंग की टी-शर्ट व हरे रंग की लोअर पहने हुए 1 व्यक्ति बैठा हुआ मिला व दुसरी सीट पर 2 आधे भरे काले रंग के प्लास्टिक के बोरे व पीछे कि सीट पर 3 भरे हुए काले रंग के प्लास्टिक के बोरे दिखे। पुलिस ने पकड़े गए व्यक्ति से नाम पता पुछने पर उसने अपना नाम सुनिल पिता किशनाराम विश्नोई उम्र 27 साल निवासी ग्राम राजालानाड़ा, पिलवा थाना लोहावट तहसील लोहावट जिला फलोदी राजस्थान का होना बताया, पुलिस ने कार में रखे बोरे में भरे सामान के बारे में पुछा तो उसने बताया की प्लास्टिक के बोरों में मादक पदार्थ डोडाचुरा छिलका भरा हैं। बोरों को चैक करने पर उसमें डोडाचुरा छिलका 99 किलो 446 ग्राम निकला जिसकी कीमत ढाई लाख रुपए हैं।

 

पुलिस ने आरोपी को धारा 8/15 NDPS Act के तहत गिरफ्तार करते हुए डोडाचुरा जप्त कर अपराध क्रमांक 431/2023 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया। आरोपी को शुक्रवार को न्यायालय में पेश किया जायेगा। स्वीफ्ट डिजायर कार की कीमत 5 लाख रुपए हैं।