जिला अस्पताल में तोड़फोड़ कर शासकीय संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वाले आरोपी 12 घंटे में पकड़ाए!
Ratlam : शहर के जिला अस्पताल में शनिवार रात्रि में करीबन 15 व्यक्तियों ने शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करते हुए एक दुसरे के साथ मारपीट एवं बलवा करने की घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों के विरुद्ध शहर के थाना स्टेशन रोड़ पर अपराध क्रमांक 695/24 धारा 353, 147, 149, 427, 294,506 भादवि एवं धारा 3/4 म.प्र.चिकित्सक या चिकित्सा से संबधित व्यक्तियों की सुरक्षा अधिनियम एवं धारा 3 सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम के अंतर्गत पंजीबद्ध किया गया था।
घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी राहुल कुमार लोढा ने थाना प्रभारी स्टेशन रोड के नेतृत्व में टीम गठित कर आरोपीयों की शीघ्र गिरफ्तारी करते हुए कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया था।
मामले में पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाहीं करते हुए 5 आरोपीगणों की गिरफ्तारी की गई है। वहीं 4 घायल व्यक्ति अस्पताल में उपचाररत हैं एवं बाकी अन्य आरोपी फरार हैं जिनकी तलाश की जा रही हैं।
*गिरफ्तार आरोपी!*
समीर उर्फ बाबु पिता साबीर हुसैन निवासी 25 हाट रोड़, गोलु उर्फ अफसार पिता शौकत हुसैन निवासी हाट की चौकी वेदव्यास कालोनी, माहिद उर्फ अप्पु पिता नासीर हुसैन निवासी सुभाष नगर, पीर मोहम्मद उर्फ ईम्मु पिता मान खां फकीर निवासी सुभाष नगर, रमजानी पिता खेराती निवासी वेदव्यास कालोनी!
*फरार आरोपीः-*
अबरार, अंसार, आसीफ हुसैन, आमीन हुसैन, साबिर हुसैन एवं अन्य साथी!
*सराहनीय भूमिका!*
आरोपियों को पकड़ने में निरीक्षक दिनेश कुमार भोजक थाना प्रभारी थाना स्टेशन रोड, उप-निरीक्षक आनंद बागवान, उप-निरीक्षक इरफान खान, उप-निरीक्षक शरीफ खान, उप-निरीक्षक मुबारिक शाह, हीरालाल चंदन, लक्ष्मण सिंह दायमा, मनीष यादव, राजु अमलियार, देवी सिंह मौर्य, राहुल मारू, बबलु मईड़ा, दिनेश धनगर, राकेश दांगी, संदीप कुमरे, भरत जाट, हर्षल शर्मा, राकेश निनामा, धीरेन्द्र गोखले की भूमिका रहीं।