मकान मालकिन की हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार, बोला- परिवार को बहका रखा था इसलिए मार दिया

562

मकान मालकिन की हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार, बोला- परिवार को बहका रखा था इसलिए मार दिया

पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी पर 20 हजार रूपए का इनाम घोषित किया था

छतरपुर। छतरपुर जिला मुख्यालय पर 21 अगस्त को दिनदहाड़े विश्वनाथ कॉलोनी में अपनी मकान मालकिन को मौत के घाट उतारने वाला किराएदार हत्यारा आखिरकार पुलिस की पकड़ में आ गया है। पुलिस ने इस पर 20 हजार रूपए का इनाम घोषित किया था। पकड़े गए आरोपी ने बताया कि मकान मालकिन और उसके बेटे ने मेरे परिवार और मेरी बेटियों को बहका रखा था इसी गुस्से में मैंने उसे मार दिया।

WhatsApp Image 2025 08 28 at 13.20.44

गौरतलब है कि 21 अगस्त को दोपहर के समय विश्वनाथ कॉलोनी में किराए के मकान में रहने वाले महेश राय तनय रामदास राय बमनौराकला थाना बमनौरा के द्वारा अपनी ही मकान मालकिन सरमन पाठक को धारदार हथियार से मौत के घाट उतार दिया गया था। इस मामले में हमलावर ने मकान मालकिन की बेटी पर भी हमले किए थे और इसके बाद शराब के नशे में धुत महेश राय मौके से फरार हो गया था।

जिला मुख्यालय पर हुई इस सनसनीखेज घटना के बाद कानून व्यवस्था पर सवाल उठ रहे थे जिसके बाद एसपी अगम जैन ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीमों का गठन कर गाजियाबाद, दिल्ली जैसे स्थानों पर दबिश दी। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए साईबर टीमों की मदद ली गई और कई सीसीटीव्ही फुटेज खंगाले गए। आरोपी की गिरफ्तारी पर डीआईजी ललित शाक्यवार ने 20 हजार रूपए इनाम की घोषणा भी की थी। आखिरकार पुलिस टीम को बड़ी सफलता तब मिली जब आरोपी महेश राय को गिरफ्तार कर लिया गया।

बुधवार को एडीशनल एसपी विदिता डागर, सीएसपी अरूण कुमार सोनी की मौजूदगी में मामले का खुलासा करते हुए इस बात की जानकारी दी गई। हालांकि पुलिस ने यह नहीं बताया कि आरोपी को कहां से पकड़ा गया है। उधर आरोपी ने मीडिया को दिए बयान में बताया कि मेरा परिवार 7 महीने से इसी घर में रह रहा था लेकिन मुझसे बात नहीं करता था। मेरी बेटियों को मकान मालकिन के बेटे बाबू पाठक ने बहका रखा था इसीलिए मैं बाबू पाठक की हत्या करने गया था लेकिन सरमन पाठक बीच में आ गईं जिसके कारण उनकी हत्या हो गई।