मतदान प्रतिशत बढ़ाने में योगदान देने वाले सर्वश्रेष्ठ BLO, सर्वश्रेष्ठ ग्राम पंचायत होंगे पुरस्कृत
भोपाल: मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय प्रदेश में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए योगदान देने वाले सर्वश्रेष्ठ बूथ लेवल अधिकारी, सर्वश्रेष्ठ मैदानी कार्यकर्ता और सर्वश्रेष्ठ ग्राम पंचायत को पुरस्कृत करेगा।।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने मध्यप्रदेश में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने वाले बूथ लेवल अधिकारी और अन्य मैदानी कार्यकर्ताओं को पुरस्कृत करने का निर्णय लिया है। तीसरे और चौथे चरण में अब मतदान होना बाकी है। इसके लिए एक और सात मई को सभी मतदान केन्द्रों पर विशेष अभियान चलाए जाएंगे। जो बूथ लेवल अधिकारी मतदान वाले दिन पिछले लोकसभा चुनावों की अपेक्षा अपने स्वयं के प्रयासों से मतदान का प्रतिशत बढ़ाने में सफल होंगे। ऐसी ग्राम पंचायत जहां सर्वाधिक मतदान होगा और यह मतदान पिछले लोकसभा चुनावों की अपेक्षा अधिक होगी। ऐसी ग्राम पंचायतों को भी पुरस्कृत किया जाएगा। मैदानी कार्यकर्ता जो मतदान बढ़ाने के लिए बेहतर काम करेंगे उन्हें भी पुरस्कृत किया जाएगा।