वृद्ध महिला के अंधे कत्ल का महज 24 घंटे में खुलासा!

बहू को घर से निकाल देना बनी वृद्धा की मौत की वजह!

1332

वृद्ध महिला के अंधे कत्ल का महज 24 घंटे में खुलासा!

Ratlam : वृद्ध महिला के बेटे की मौत हो जाने के बाद विधवा बहू की शादी जिस युवक से करवाई थी, उसी युवक ने पत्नी और उसे घर से बाहर निकाल देने का बदला लेने को लेकर वृद्धा को मौत के घाट उतार दिया।

शहर के थाना दीनदयाल नगर क्षेत्र के मोती नगर स्थित कुष्ठ बस्ती में रविवार, सोमवार की दरम्यानी रात्रि को मृतिका भुरी बाई पति बाबुलाल सिंगाड़ 75 की लाश उसी के घर में अज्ञात कारणों से मिली थी। पुलिस ने मर्ग क्रमांक 04/24 धारा 174 में पंजीबद्ध करते हुए जांच मे लिया था। पुलिस की विवेचना में मृतिका की हत्या करने वाले आरोपी वीर सिंग का नाम सामने आने पर आरोपी की तलाश हेतु एसपी राहुल कुमार लोढा ने तत्काल गिरफ्तार करने हेतु थाना प्रभारी दीनदयाल नगर को निर्देशित किया था।

इस पर थाना प्रभारी दिनेश कुमार भोजक के नेतृत्व में टीम बनाकर आरोपी वीरसिंग की तलाश मे लगाया गया था। मुखबिर तंत्र के मदद से आरोपी के बारे में पता लगाया था घटना में सम्मिलित आरोपी वीरसिंग उर्फ वीरजी पिता हेमा भाभर निवासी केदारगढ़ थाना सैलाना हाल मुकाम रतलाम के शंकरगढ से पूछताछ करने पर उसने जुर्म करना स्वीकार किया।

आरोपी ने बताया कि मृतिका भूरीबाई का एक लडका था जिसका नाम दिनेश था जिसकी मृत्यु हो जाने पर उसकी बेवा सोहन बाई से मृतिका भूरीबाई ने मुझसे शादी करवा दी थी शादी के बाद से ही मैं व मेरी पत्नि सोहन बाई, भूरीबाई के घर में ही रहने लगे थे।

मेरा किसी कारणों से भूरीबाई से विवाद हो गया था इस वजह से उसने मुझे व मेरी पत्नि सोहन बाई को घर से निकाल दिया था उसके बाद, मैं व मेरी पत्नि सोहन बाई शंकरगढ़ में किराए के मकान में कमरा लेकर अलग रह रहें थे।

भूरीबाई उसके मकान में मुझे रहने नहीं दे रही थी व उसके कारण मुझे किराए के मकान में रहना पड रहा था, इसी रंजिश के चलते मैने भूरीबाई की रात में जाकर लकड़ी से उसके सिर पर वार कर हत्या कर डाली थी। पुलिस ने आरोपी वीर सिंग को गिरफ्तार करते हुए हत्या करने की लकडी जप्त की गई।

आरोपी को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी दिनेश कुमार भोजक, उप निरीक्षक शांतिलाल चौहान, देवीलाल पाटीदार, केके पटेल, कान्तीलाल सोनार्थी, सहायक उप निरीक्षक दिनेश कुमार मावी, मुरली मकवाना, केएल रजक, प्रधान आरक्षक शमशुद्दीन शेख, महिला आरक्षक अर्चना बाथरी, पूजा सिंह, जगदीश चन्द, रोशन लाल राठौर, जितेन्द्र शक्तावत, संजय कुशवाह, गोपाल आंजना, संदीप कुमावत, दीपक सिंह, सुनिल राठौड, नरेन्द्र मुनिया, नवीन सिंह चौहान, रावजी गणावा, तथा सायबर सेल के मनमोहन सिंह, विपुल भावसार सहित थाना दीनदयाल नगर टीम का योगदान रहा।