बागेश्वर धाम में फिर मिली एक युवक की लाश

104
Georgia Tragedy :
Georgia Tragedy :

बागेश्वर धाम में फिर मिली एक युवक की लाश

छतरपुर: बागेश्वर धाम में एक बार फिर युवक की लाश मिलने का मामला सामने आया है जहां मृतक के शव को छतरपुर जिला आस्पताल लाया गया जिसे जिला अस्पताल की मर्चुरी PM हाउस में रखवाया गया है। मृतक बगेश्वरधाम के की टीशर्ट पहने हुए है, उसकी मौत की वजज क्या है यह अभी तक पता नहीं चला फिलहाल यह जांच का विषय है।

 

जानकारी के मुताबिक छतरपुर जिले के बमीठा थाना क्षेत्र के ग्राम गढ़ा में स्थित विश्व प्रसिद्ध बागेश्वर धाम में एक बार फिर युवक की लाश मिली है जिसकी मृत बॉडी को जिला आस्पताल लाया गया और पोस्टमार्टम हेतु मर्चुरी में रखवाया गया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मामले मृतक के पास में आधार कार्ड और मोबाईल मिला है जिससे उसकी पहचान हुई है।

मामले में छतरपुर ASP आदित्य पटले से बात की तो उन्होंने बताया कि- जिले के बमीठा थाना क्षेत्र के गढ़ा गांव में एक 30 से 35 वर्षीय युवक का शव मिला है। आईडी प्रूफ के मुताबिक उसका नाम धीरज शाह बताया जा रहा है जो बेगूसराय बिहार का रहने वाला है। फिलहाल इसमें मर्द कायम किया गया है और जांच जार

मौत की स्पष्ट वजह अब तक पता नहीं चल सकी है, प्रथम दृष्टया मौत का कारण स्वास्थ खराब होने का अनुमान लगाया जा रहा है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा कि मौत की वजह क्या रही है और आगे इस आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

बगेश्वरधाम वह कब से था के सवाल पर बोले कि अभी क्लियर नहीं है कि वह बागेश्वर धाम में कब से था। उसके परिजनों से संपर्क हो गया है मामले में जांच जारी है जांच के बाद ही कुछ स्पष्ट कहा जा सकेगा।