दो दिनों से लापता युवक की लाश चंबल नदी में मिली

728
Pain In Suicide Note
Suicide

उन्हेल से सतीश सोनी की रिपोर्ट

उन्हेल: उज्जैन जिले के उन्हेल स्टेशन के पास गांव सेकड़ी सुल्तानपुर चंबल नदी मे गुरुवार को 22 वर्षीय युवक की पानी में तैरती हुई लाश मिलने पर हड़कंप मच गया।लाश की शिनाख्त सुल्तानपुर निवासी विजय पिता मदनलाल के रूप में हुई जो दो दिन पहले अपनी नाव लेने नदी के इस छोर से दूसरे छोर तक तेरते हुए जा रहा था।
नदी में पानी के तेज बहाव के कारण वह तेरने में असफल रहा और पानी में बह गया।जिसकी तलाश करने पर वह नहीं मिला था।

मामले की सूचना उन्हेल पुलिस थाने पर पहुंची तो थाना प्रभारी डीएसपी दौलतराम जोगावत अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे,और उफनती नदी में तेराकों द्वारा काफी खोजबीन के बाद भी विजय नामक युवक का कोई पता नहीं चला था।

48 घंटे बीत जाने के बाद गुरुवार सुबह ग्रामीण लोगों को नदी में तैरती हुई लाश दिखाई देने पर तत्काल इसकी सूचना उन्हेल पुलिस थाने में दी गई।पुलिस ने घटनास्थल पर पंचनामा बनाकर ग्रामीणजनों की मदद से लाश को बाहर निकाला और शव को अपने कब्जे में लेकर उन्हेल शासकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।शव के पोस्टमार्टम होने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया हैं।