
दूल्हा-दुल्हन समेत स्टेज से गिरे BJP जिलाध्यक्ष-पूर्व सांसद, विवाह समारोह में दे रहे थे आशीर्वाद; अचानक टूट गया मंच- Video
उत्तर प्रदेश के बलिया जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां शादी समारोह के दौरान दूल्हा-दुल्हन का स्टेज अचानक भरभराकर गिर गया। दूल्हा-दुल्हन समेत स्टेज पर मौजूद सभी लोग गिर गए। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।मिली जानकारी के अनुसार, मामला शहर के रामलीला मैदान का है।
इसमें वर-वधु को आशीर्वाद देने के लिए बीजेपी जिलाध्यक्ष, पूर्व सांसद और विधायक प्रतिनिधि समेत तमाम नेता पहुंचे थे. सभी एक साथ वर-वधु को आशीर्वाद देने के लिए स्टेज पर चढ़ गए. फिर क्या था. एकाएक स्टेज भरभराकर गिर पड़ा, जिससे वर-वधु समेत सभी लोग स्टेज से नीचे गिर गए. हालांकि संयोग अच्छा था कि किसी को गंभीर चोट नहीं आई. सभी को हल्की-फुल्की चोटें ही आईं.
बीजेपी नेता के भाई का था रिसेप्शन
दरअसल, बुधवार को शहर के रामलीला मैदान में बीजेपी नेता अभिषेक सिंह इंजीनियर के भाई का रिसेप्शन था. इस रिसेप्शन में बीजेपी के तमाम नेताओं को निमंत्रण दिया गया था. वर-वधु स्टेज पर बैठे हुए थे. उसी दौरान स्टेज पर बीजेपी के जिलाध्यक्ष संजय मिश्र, बलिया लोकसभा से पूर्व सांसद भरत सिंह, बांसडीह विधायक केतकी सिंह के प्रतिनिधि विश्राम सिंह और बीजेपी के पूर्व जिला महामंत्री सुरजीत सिंह समेत कई बीजेपी नेता वर-वधु को आशीर्वाद देने के लिए स्टेज पर चढ़े.
यूपी – बलिया जिले में स्टेज गिरने से दूल्हा–दुल्हन सहित कई लोग नीचे गिर गए, चोटें आई हैं !! pic.twitter.com/Z9rVU2gIrH
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) November 27, 2025
इस दौरान बीजेपी नेता अभिषेक सिंह इंजीनियर के भाई ने सभी का पैर छूकर आशीर्वाद लिया. इसके बाद सभी लोग वर-वधु को आशीर्वाद देने के लिए उनके पास गए, लेकिन तभी स्टेज ही टूट गया. स्टेज के टूटते ही वर-वधु समेत बीजेपी जिलाध्यक्ष संजय मिश्र, पूर्व सांसद भरत सिंह, बांसडीह विधायक प्रतिनिधि विश्राम सिंह और बीजेपी के पूर्व जिला महामंत्री सुरजीत सिंह नीचे गिर गए. यह देख रिसेप्शन में अफरातफरी मच गई.
स्टेज पर चढ़ गए अधिक लोग
आनन-फानन में सभी को वहां से निकाला गया. हालांकि संयोग अच्छा था कि किसी को गंभीर चोट नहीं आई. सभी को हल्की-फुल्की चोटें ही आईं. हादसे को लेकर बीजेपी जिलाध्यक्ष संजय मिश्र ने बताया कि मंच कमजोर था. वर-वधु को आशीर्वाद देने के लिए अवश्यकता से अधिक लोग मंच पर चढ़ गए, जिसकी वजह से मंच टूट गया और सभी लोग गिर गए. हमारे एक कार्यकर्ता को हल्की चोटें आई हैं. बाकी संयोग अच्छा रहा कि किसी को भी गंभीर चोट नहीं आई. वर-वधु भी सही-सलामत हैं.




