प्रत्याशी ने बनाई चाय, बजाया ढोल तो ग्रामीणों ने केले से तोला, दिया जीत का आशीर्वाद!
Ratlam : चुनाव के समय की नजदीकियां जैसे जैसे करीब आ रही हैं, वैसे वैसे प्रत्याशी अपने अपने अंदाज में मतदाताओं को रिझाने की कोशिशों में लगे हुए हैं।
रतलाम ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में भी बीते कल ऐसा देखने में आया जहां कांग्रेस प्रत्याशी लक्ष्मण सिंह डिंडोर ने अपना जनसंपर्क शुरू करते हुए रविवार सुबह 8 बजे गांव पलसोड़ी से जनसंपर्क की शुरूआत की।
जनसंपर्क के दौरान प्रत्याशी लक्ष्मण सिंह डिंडोर 20 गांवों में पहुंचे। जहां ग्रामीणों ने फूलमालाओं, साफा बांधकर ढोल-ढमाकों के साथ जोरदार स्वागत कर जीत का आश्वासन और आशीर्वाद दिया।
प्रत्याशी लक्ष्मण सिंह डिंडोर ने गांवों में युवाओं और बुजुर्गों के साथ बैठकर चर्चा की। प्रत्याशी डिंडोर का युवाओं ने स्वागत किया तो बुजुर्गों से आशीर्वाद लिया। उन्हें गांव गुलरीपाड़ा की ग्राम पंचायत जामथुन में केले से तोला गया।
ग्राम जुलवानिया में ग्रामीणों के साथ नारी शक्ति ने जोरदार स्वागत कर जीत का आशीर्वाद दिया। ग्राम पलसोड़ी में शंकर भाई खराड़ी की चाय दुकान पर प्रत्याशी डिंडोर ने चाय बनाकर सभी को पिलाई।
खुशियों में आनन्दित होते हुए डिंडोर ने ढोल की थाप पर सबको थिरकाया और खुद भी जमकर थिरके!
इस दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष ग्रामीण कैलाश पटेल, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष मयंक जाट, युवा कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष संजय चौधरी, ब्लॉक अध्यक्ष दशरथ, जनपद सदस्य बलबहादुरसिंह (गुड्डू बन्ना), अभिषेक शर्मा, किसान कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष रामचंद्र धाकड़, हेमराज वसुनिया, मांगीलाल खराड़ी, शांतिलाल वसुनिया, अनिल डोडियार, बबलू डाबी, प्रकाश डामर, समरथ निनामा, हरीश पटेल, सरपंच गोरधन पारगी, शंकर गामड़, प्रकाश खराड़ी, रंगा कटारा, कमल गरवाल सहित कांग्रेस पदाधिकारी मौजूद रहे।