पुलिया से टकराई कार, मौके पर तीन लोगों की मौत, एक घायल

961

सतना: सतना जिले में मैंहर के अमदरा थाना अंतर्गत झुकेही के पास भीषण सड़क हादसा हो गया। डिजायर कार पुलिया से टकरा गई। मौके पर ही तीन लोगों की मौत हो गई और एक व्यक्ति घायल हो गया जिसका इलाज कटनी जिला अस्पताल में जारी है। मौके पर अमदरा पुलिस पहुंच गई है।