

अनियंत्रित होकर पलटते ही आग का गोला बनी कार, ड्राइवर की सूझबूझ से बची 4 बच्चों की जान
पन्ना: मध्यप्रदेश के पन्ना जिले के अजयगढ़ थाना अंतर्गत सिमरदा रोड में आज एक कार अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खंती में पलट गई और कार पलटते ही आग की लपटें उठने लगी। ड्राइवर ने सूझबूझ का परिचय देते हुए तत्काल कार में सवार 4 बच्चों को बाहर निकाला और फायर ब्रिगेड व डायल हंड्रेड को सूचना दी एवं आसपास के लोगों की मदद से कार में धूल मिट्टी डाल कर आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन कोई फर्क नहीं पड़ा।
कुछ ही देर में यह कार आग का गोला बन गई। जब तक पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंचते कार पूरी तरह से आग पकड़ चुकी थी। फायर ब्रिगेड ने जब तक आग बुझाने का प्रयास किया तब तक कार पूरी तरह से जलकर खाख हो चुकी थी। मौके पर भारी भीड़ एकत्र हो गई। मामूली रूप से घायल ड्राइवर और दो बच्चों को अस्पताल पहुंचाया गया।
घटना के संबंध में बताया गया है कि यह कार बबलू कुशवाहा निवासी अजयगढ़ की है जिसमें दो बच्चे बबलू कुशवाहा के और दो बच्चे उनके मित्र कुल चार बच्चे सवार थे और ड्राइवर कार चला रहा था। जैसे ही यह कार मिंचन सागर के पास सिमरदा रोड पर पहुंची अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई और कार पलटते ही कार में आग लग गई। आग को तेज होता देख ड्राइवर ने तत्काल किसी तरह बच्चों को कार से बाहर निकाला और सहायता के लिए इमरजेंसी नंबरों पर संपर्क किया। फिलहाल ड्राइवर और दो बच्चों को मामूली चोट की वजह से प्राथमिक उपचार के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है। कार पूरी तरह से जल चुकी है। वहीं पुलिस ने मामले को विवेचना में लिया।