मुख्यमंत्री को नागरिक मंच ने मन्दसौर को संभाग बनाने की मांग का ज्ञापन और पोस्टकार्ड भेंट किये

118

मुख्यमंत्री को नागरिक मंच ने मन्दसौर को संभाग बनाने की मांग का ज्ञापन और पोस्टकार्ड भेंट किये

मुख्यमंत्री ने विचार कर निर्णय का दिया आश्वासन

मन्दसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट

मन्दसौर। मंदसौर को संभाग बनाओ की मांग को लेकर चल रहे आंदोलन के अंतर्गत जागरूकता अभियान में मंदसौर नागरिक मंच द्वारा 29 अक्टूबर मंगलवार को मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के मंदसौर आगमन पर जिला राजपूत समाज के बालिका छात्रावास के लोकार्पण समारोह स्थल पर ज्ञापन दिया गया और लिखित पोस्टकार्ड पोस्टर भेंट किया।

इस अवसर पर पूर्व विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया, वरिष्ठ समाजसेवी गुरु चरण बग्गा, सेवानिवृत न्यायाधीश रघुवीर सिंह चुंडावत, मंदसौर नागरिक मंच के समन्वयक नरेंद्र अग्रवाल, बृजेश जोशी अभियान के सदस्य नरेंद्र कुमार त्रिवेदी, एम पी सिंह परिहार, बंसीलाल राठौर कार्यालय प्रभारी प्रदीप भाटी एवं अन्य उपस्थित थे।

मंदसौर नागरिक मंच के समन्वयक नरेंद्र अग्रवाल और बृजेश जोशी ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को अवगत कराया कि 2 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक 24 दिनों तक मंदसौर क्षेत्र के नागरिकों और लगभग 80 सामाजिक संगठनों संस्थाओं और समाजों की इकाइयों ने मुख्यमंत्री के नाम पोस्टकार्ड लिखकर मंदसौर को संभाग बनाने की मांग की है।

WhatsApp Image 2024 10 30 at 16.25.14

इसी आंदोलन अभियान के अंतर्गत प्रत्यक्ष में यह ज्ञापन और हस्तलिखित पोस्टकार्ड पोस्टर भेंट कर निवेदन करते हैं कि जल्द ही मंदसौर को संभाग बनाने की घोषणा करें।

नागरिक मंच एवं प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री डॉ यादव को कोई एक माह चले पोस्टकार्ड लिखे जाने में नगर ही नहीं मल्हारगढ़, पिपलियामंडी, सुवासरा, सीतामऊ, दलौदा, शामगढ़, गरोठ, भानपुरा आदि स्थानों के नागरिकों, व्यापारियों, संगठनों ने सहभागिता करते हुए संभाग बनाये जाने की मांग का समर्थन किया है।

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने मंदसौर नागरिक मंच के प्रतिनिधियों को आश्वस्त किया कि जल्द ही इस विषय में विचार किया जाएगा।

इस मौके पर उपमुख्यमंत्री एवं मल्हारगढ़ विधायक जगदीश देवड़ा, राज्यसभा सांसद बंशीलाल गुर्जर, मन्दसौर विधायक विपिन जैन सहित विशिष्ट जन उपस्थित थे।