छतरपुर से राजेश चौरसिया की रिपोर्ट
छतरपुर: कलेक्टर शीलेंद्र सिंह हथनी लक्ष्मी का हाल जाननें के लिए जिले के बडामलहरा पहुंचे जहां उन्होंने मादा हाथी लक्ष्मी का हाल-चाल जाना और वनकर्मियों से लक्ष्मी की उचित देखभाल व खान-पान पर विशेष ध्यान देने की बात कही।
उन्होंने लक्ष्मी को अपने हाथों से केला व सेव खिलाए और उसका आशीर्वाद लिया। उन्होनें कहा कि, लक्ष्मी के पूर्ण स्वास्थ्य होने के बाद ही यह निश्चित किया जाएगा कि उसे कहाँ रखा जाना है।
देखिये वीडियो: क्या कह रहे हैं, शीलेन्द्र सिंह (कलेक्टर, छतरपुर)-
बता दें कि समाजसेवियों की पहल पर वन विभाग ने विगत सप्ताह एक मादा हाथी को महावतों के कब्जे से छुड़ाकर अपने कब्जे में लिया था। जहां हथिनी लक्ष्मी को वन विभाग के उत्पादन केंद्र में रखा गया है।
पन्ना रिजर्व टाईगर टीम ने विगत दिनों लक्ष्मी का स्वास्थ्य परीक्षण कर आवश्यक ईलाज व परामर्श दिया है। लक्ष्मी का अभी इलाज़ चल रहा है उसकी हालत में पहले से सुधार बताया जा रहा है।
इस मौके पर एसडीएम विकास कुमार आनंद, सीइओ अजय सिंह, वन परिक्षेत्राधिकारी आरबी खरे, वन विभाग सहित प्रशासनिक अमला और समाज सेवी मौजूद रहे।