ओलावृष्टि से हुए नुकसान का आकलन करने कलेक्टर तड़के ही पहुंचे ग्रामीण क्षेत्रों में

393

ओलावृष्टि से हुए नुकसान का आकलन करने कलेक्टर तड़के ही पहुंचे ग्रामीण क्षेत्रों में

ग्वालियर। गत दिवस अंचल में हुई भारी ओलावृष्टि के कारण किसानों को हुए नुकसान का आकलन करने के लिए आज शनिवार को कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह तड़के ही ग्रामीण क्षेत्रों के दौरे पर निकले और उन्होंने खेतों में जाकर किसानों की फसलों को देखा।

उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि फसल बीमा करने वाली कंपनी को सूचित करें जिससे उनके प्रतिनिधि आकर फसल का आकलन कर सकें।

कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह ने कहा कि जहां जिन किसानों का भी नुकसान हुआ है उनका आकलन कर उन्हें नुकसान की भरपाई कराई जाएगी।

निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह के साथ एसडीएम घाटीगांव श्री अनिल बनबरिया, तहसीलदार श्रीमती योगिता बाजपेई, श्रीमती वंदना यादव सहित संबंधित क्षेत्रों के पटवारी एवं अन्य राजस्व अमला उपस्थित रहा।