कलेक्टर ने 4 बार के लाइसेंस सस्पेंड किए 

प्रथम तीन बार देर रात तक खुले रहने तथा चौथे बार द्वारा लाइसेंस शर्तों के उल्लंघन करने पर लाइसेंस सस्पेंड किये गए 

723

कलेक्टर ने 4 बार के लाइसेंस सस्पेंड किए 

 

इंदौर: कलेक्टर ने 4 बार के लाइसेंस सस्पेंड किए है। प्रथम तीन बार देर रात तक खुले रहने तथा चौथे बार द्वारा लाइसेंस शर्तों के उल्लंघन करने पर लाइसेंस सस्पेंड किये गए।

टीडीएस, जिमखाना, डियाबलो का लाइसेंस 01 माह और पिंड बलूची का लाइसेंस 15 दिन के लिए निलंबित किया गया है।

सहायक आयुक्त आबकारी श्री मनीष खरे ने बताया कि डियाबलो बार दिनाँक 31.03.24 को देर रात 12:30 तक खुला रहने से वहां लड़ाई झगड़ा हुआ था पश्चात आबकारी और पुलिस द्वारा कार्यवाही की गई थी। टीडीएस(आर जे होटल्स) तथा सेंट्रल जिमखाना द्वारा दिनाँक 03.06.24 की रात्रि को ड्राई डे का उल्लंघन कर देर रात्रि तक बार संचालित किए जा रहे थे। जिस पर आबकारी उपनिरीक्षक द्वारा कार्यवाही की गई थी ।

पिंड बलूची का निरीक्षण सहायक जिला आबकारी अधिकारी और आबकारी उपनिरीक्षक द्वारा दिनाँक 29.05.24 को किये जाने पर लाइसेंस शर्तों का उल्लंघन पाया गया था।

इन सभी के विरुद्ध प्रकरण सहायक आबकारी आयुक्त द्वारा कलेक्टर श्री आशीष सिंह के समक्ष निराकरण हेतु प्रस्तुत किये गए थे ।

कलेक्टर द्वारा इनका निराकरण कर टीडीएस , सेंट्रल जिमखाना, और डियाबलो बार का लाइसेंस 01 माह के लिए तथा पिंड बलूची बार का लाइसेंस 15 दिवस के लिए निलंबित किया गया है । साँथ ही टीडीएस , सेंट्रल जिमखाना तथा पिंड बलूची पर रु 10000/- का जुर्माना भी अधिरोपित किया गया था।

कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने साफ़ कहा है कि कि जो बार लाइसेंस शर्तों का उल्लंघन करेंगे या देर रात्रि तक संचालित होंगे उन पर कड़ी कार्यवाही की जावेगी।