कलेक्टर ने राजस्व अभिलेख में कूटरचना करने पर पटवारी को किया निलंबित

524
Nurse Suspend

कलेक्टर ने राजस्व अभिलेख में कूटरचना करने पर पटवारी को किया निलंबित

इंदौर:  कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने राजस्व अभिलेख में कूटरचना एवं हेराफेरी करते हुए बगैर किसी सक्षम अधिकारी के आदेश के शासकीय अभिलेखों में भू-स्वामियों के नाम बदलने पर बिचौली हप्सी तहसील के हल्का नंबर-4 के पटवारी श्री मनेन्द्र सिंह राजपूत को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में इस पटवारी का मुख्यालय भू-अभिलेख कार्यालय इंदौर रहेगा।