Dhar MP: मृतक को कोरोना टीके के दूसरे डोज का मैसेज आया!

1167

Dhar MP: मृतक को कोरोना टीके के दूसरे डोज का मैसेज आया!

Dhar : कोरोना टीके के एक करोड डोज लगने से मोदी सरकार बडी उत्साहित है। लेकिन, धार में हुए एक मामले ने सरकार के इस दावे की हवा निकाल दी।

दरअसल धार जिले के  कलसाडा बुजुर्ग में एक व्यक्ति की मौत होने के 6 माह बाद मृत व्यक्ति को कोरोना टीके का दूसरा डोज लगने की सूचना मिली। इस वाक्ये से कोरोना टीके की पूरी प्रक्रिया पर प्रश्नचिन्ह लग गया। इस मामले की प्रशासन अब जांच कर रहा है।

इस मामले ने टीकाकरण की लचर व्यवस्था पर सवालिया निशान लगा दिया। क्योकि, जिस युवक का दूसरा टीका लगाना बताया जा रहा है उसकी पहला टीका लगने के 50 दिन बाद हार्टअटैक से मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग ने 157 दिन बाद कागज पर ही उसे दूसरा डोज लगा दिया। तीसगांव ब्लॉक के कलसाडा बुजुर्ग निवासी 50 वर्षीय मुकेश मुकाती को 13 मार्च को कोविड शील्ड का पहला टीका लगा था। इस बीच 3 मई की सुबह उनके घर पर हार्टअटैक से उनकी मौत हो गई। खास बात यह है कि मौत होने के 157 दिन बाद उसी अस्पताल में दूसरा टीका लगाना बताया जा रहा है।

मृतक की बेटी नेहा मुकाती ने बताया कि पापा के आधार कार्ड से कनेक्टेड मोबाईल नम्बर पर मैसेज आया था कि आपका सेकंड डोज कम्पलिट हो चुका है। मैने फिर देखा कि पापा की तो डेथ हो गई है तो वैक्सिन कैसे लगा। पापा ने फर्स्ट डोज मार्च में लगवाया था। उसके बाद उनकी 3 मई को डेथ हो गई। उसके बाद 7 अक्टूबर को पापा के आधार कार्ड से कनेक्टेड मोबाईल नम्बर पर मैसेज आया था कि आपका सेकंड डोज कंप्लीट हो चुका है। उसके बाद मैने सर्टिफिकेट डाउनलोड किया तो पापा का सेकेंड डोज तीसगांव में लग गया है।
इस मामले के बाद जिला प्रशासन ने जांच की बात कही। कलेक्टर डॉ पंकज जैन ने कहा कि कल एक आवेदक ने मुझे फोन पर बताया है। उन्होंने इस तरह की सूचना दी, तो उस पर जांच करवाई जाएगी।