हर दिन बढ़ रहा कोरोना का डर…

607

हर दिन बढ़ रहा कोरोना का डर…

कोरोना मरियल है या पहलवान या फिर इस बार मरियल पहलवान है, ऐसी बातों से कोई फर्क नहीं पड़ता। जहर कब कितना कहर बरपा दे, कोई अंदाजा नहीं लगा सकता। सांप मोटा ताजा हो या मरियल, पर डर तो उसके जहर का होता है। यह जहर हो सकता है कभी जिंदगी बख्श दे या फिर मौत की नींद सुला दे। कोरोना के पिछले दौरों ने सभी के प्रिय लोगों को लीला है। अब एक बार फिर कोरोना अपना दायरा और दर हर दिन बढ़ा रहा है। यह हमारी जान पर न बन आए, हम सभी को इस बात का पूरा ख्याल रखना जरूरी है।
हर दिन बढ़ रहा कोरोना का डर...
राष्ट्रीय‌ आंकड़ों पर गौर करें तो राष्ट्रव्यापी कोविड टीकाकरण के तहत अब तक कुल 220.66 करोड़ (95.21 करोड़ दूसरी डोज और 22.87 करोड़ प्रीकॉशन डोज) टीके लगाए जा चुके हैं। बीते चौबीस घंटों में 198 टीके लगाए गए। भारत में सक्रिय मरीजों की संख्या 60,313 है। सक्रिय मामलों की दर 0.13 प्रतिशत है। स्वस्थ होने की वर्तमान दर 98.68 प्रतिशत है। बीते चौबीस घंटों में 6,313 लोग स्वस्थ हुए,अब तक स्वस्थ हुए कुल लोगों की संख्या 4,42,35,772 है। 24 घंटों में 9,111 नए मामले सामने आए। दैनिक सक्रिय मामलों की दर 8.40 प्रतिशत है।साप्ताहिक सक्रिय मामलों की दर 4.94 प्रतिशत है। अब तक 92.41 करोड़ जांच की जा चुकी हैं,बीते चौबीस घंटों में 1,08,436 जांच की गई।
हर दिन बढ़ रहा कोरोना का डर...
वहीं मध्यप्रदेश के आंकड़ों पर नजर डालें तो 17 अप्रैल 2023 को 46 नए प्रकरण दर्ज किए गए हैं। सर्वाधिक 20 मामले जबलपुर जिले में और दूसरा नंबर 15 मरीजों के साथ भोपाल का है। ग्वालियर, इंदौर, सागर, उज्जैन,रायसेन, राजगढ़ में भी कोरोना के नए प्रकरण दर्ज किए गए हैं। मृत्यु का अभी कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है। मौतों का इससे पहले तक का सरकारी आंकड़ा 10779 का है। 17 अप्रैल को 27 नए प्रकरण स्वस्थ हुए हैं। मध्यप्रदेश में कुल एक्टिव केस 306 हैं। 17 अप्रैल को कुल जांच 502 हुईं हैं। इनमें 46 नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं। कुल प्राप्त रिपोर्ट में पॉजिटिव प्रकरणों का प्रतिशत 9.1 है। पिछले सोमवार यानि सात दिन पहले 10 अप्रैल 2023 को 17 नए प्रकरण दर्ज किए गए थे। 10 मरीज स्वस्थ हुए थे। कुल 177 एक्टिव केस थे। 477 सेंपल की जांच में 17 एक्टिव मरीज का प्रतिशत 3.5 था। तो सात दिन बाद एक दिन में ही लगभग तीन गुना नए प्रकरण दर्ज हुए हैं, जो कि संख्या भले ही अभी कम दिख रही हो, लेकिन भयावह भविष्य की तरफ इशारा कर रही है।

Read More… Scindia Again Corona Positive: ज्योतिरादित्य सिंधिया फिर कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट करके जानकारी दी!


यानि अब वक्त फूंक-फूंककर कदम आगे बढ़ाने का है। दो गज की दूरी, सेनेटाइजर का प्रयोग, हाथ बार-बार साबुन से धोना, मास्क का प्रयोग, भीड़ भाड़ वाली जगहों से दूर रहने जैसी सावधानियों पर अब फिर से नजरें इनायत करने का वक्त आ गया है। मध्यप्रदेश में यह साल चुनावी है और भीड़ भाड़ से बचाव करना बड़ी चुनौती है। तब भी सामाजिक समागम में भी सामाजिक दूरी बनाए रखने की कोशिश पर हरसंभव अमल जरूरी है। क्योंकि मरियल दिखने वाला कोरोना कब पटखनी देकर रोना-रोना सा माहौल बना दे, कुछ कहा नहीं जा सकता। इसलिए जिस तरह चौराहे पर रेड सिग्नल हो, तो ब्रेक पर पैर रखकर गाड़ी रोक लेना चाहिए। उसी तरह यदि कोरोना दिख रहा है तो अपने पैरों पर ब्रेक लगाकर दो गज की दूरी पर ही खुद को रोकने में भलाई है, वरना कभी भी दुर्घटना की आशंका बन सकती है। हो सकता है उसमें जान पर बन आए। इसलिए सावधानी जरूरी है।