BJP की ST मोर्चे की बैठक में ‘जयस’ का खौफ दिखा!  

763
BJP - ST

भोपाल। आज हुई भाजपा की अनुसूचित जाति मोर्चे की प्रदेश स्तरीय बैठक में आदिवासी संगठन ‘जयस’ और ‘गोंड़वाना गणतंत्र परिषद’ (GGP) का ख़ौफ़ साफ़ नजर आया।

BJP नेताओं ने ‘जयस’ और ‘गोंड़वाना गणतंत्र पार्टी’ के आदिवासी क्षेत्रों में तेजी से बढ़ते प्रभाव और सक्रियता पर चिंता जताई।

डिंडोरी से आई एक महिला कार्यकर्ता ने CM शिवराजसिंह चौहान और प्रदेश अध्यक्ष VD Sharma (विष्णुदत्त शर्मा) के सामने जमीनी हकीकत बताई। उन्होंने बताया कि सरकार की योजनाएं सिर्फ जिला मुख्यालयों पर पहुँच रहीं हैं।
बैठक में CM शिवराज सिंह चौहान ने क्रिश्चियन मिशनरी, भीम आर्मी और जयस को विघटनकारी ताकत और षड्यंत्रकारी संगठन कहा। CM ने कहा कि आज समाज को तोड़ने वाले ऐसे कई लोग सक्रिय हैं। इसमें सिर्फ देशी नहीं विदेशी भी शामिल हैं और इन्हें विदेश से भी फंडिंग मिलती है। उन्होंने कहा कि इनका षड्यंत्र गहरा और बड़ा है, हमें इनसे सावधान रहना होगा। ये संगठन हिंदुओं को तोड़ने का काम करते हैं।

CM ने अपने नेताओं को भी दी नसीहत कि जो मैदान में निकलेगा, वही नेता बनेगा। कुछ ऐसे होते हैं, जो एक बैठक में आते हैं फिर सीधे दूसरी में दिखाई देते हैं। वे बीच में न जाने कहाँ गायब हो जाते हैं। जिस समाज में जन्म लिया, अगर उसका समर्थन नहीं जुटा पाए तो कहाँ के नेता।