ब्रह्माकुमारीज द्वारा निर्देशित फिल्म ‘द लाइट’ 28 अप्रैल को होगी रिलीज!

महिला सशक्तिकरण एवं ब्रह्माकुमारीज संस्था के इतिहास को बताती एनीमेशन फिल्म द लाइट रतलाम में होगी प्रदर्शित!

489

ब्रह्माकुमारीज द्वारा निर्देशित फिल्म ‘द लाइट’ 28 अप्रैल को होगी रिलीज!

Ratlam : ब्रह्माकुमारीज के संस्थापक पिताश्री ब्रह्मा बाबा पर आधारित बहु चर्चित फिल्म “द लाइट” रतलाम के गायत्री टॉकीज में दिनांक 28 अप्रैल 2024 को दोपहर 12 बजे और 3 बजे दिखाई जाएगी। टिकट की बुकिंग करने हेतु आप स्थानीय सेवाकेंद्र दिव्य दर्शन भवन, राठौर धर्मशाला के पास डोंगरे नगर या प्रभु निधी भवन, रिलायंस पेट्रोल पंप के पास, पत्रकार कॉलोनी रतलाम में संपर्क कर सकते है। अधिक जानकारी के लिए 9039460079 या 9754804499 पर संपर्क करें।

IMG 20240424 WA0023

ब्रह्माकुमारीज के अंतर्राष्ट्रीय मुख्यालय माउंट आबू स्थित गॉडलीवुड स्टूडियो एवं बॉलीवुड के निर्देशक सुजीत सरकार द्वारा कुशल व सृजनात्मक एनीमेशन फिल्म में महिला सशक्तिकरण के साथ जुड़ी ब्रह्माकुमारीज संस्था के इतिहास को एक कहानी के रूप में बताया जाएगा, जिसमें संस्था के साकार संस्थापक प्रजापिता ब्रह्मा के माध्यम से सुप्रीम लाइट परम ज्योति निराकार “शिव” परमात्मा के द्वारा पूरे मानवता की नैतिक व आध्यात्मिक चारित्रिक उत्थान को दर्शाया गया हैं।

यह फिल्म ‘द लाईट’ फिल्म फेयर में भी प्रदर्शित की जा चुकी हैं व देश के कई शहरों इंदौर, रायपुर, जयपुर, बिलासपुर आदि में दिखाई जा चुकी हैं।