गुण्डे शहंशाह और सन्नी मराठा के अपराधिक साम्राज्य को ध्वस्त किया, दोनों के मकान तोड़े

869
गुण्डे

उज्जैन: सीएम शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश में गुण्डाराज और माफियाओं पर शिकंजा कसने के लिए कलेक्टरों को निर्देश दिए हैं। इसी तारतम्य में उज्जैन-कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी आशीष सिंह तथा पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र कुमार शुक्ला के मार्गदर्शन में उज्जैन जिले में अपराधियों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जा रही है।राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मंशा के अनुसार जिले में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कई अपराधियों को रासुका में बंद किया जा रहा है। एवम अनेक अपराधियो के जिला बदर के आदेश जारी हो रहे हैं।

गुण्डे

आज उज्जैन शहर के दो कुख्यात गुण्डे जिनमें मुल्लापुरा निवासी 30 वर्षीय शहंशाह तथा विष्णुपुरा निवासी संजू मराठा आयु 25 वर्ष के द्वारा निर्मित किए गए अवैध मकानों को आज नगर निगम की गैंग द्वारा ध्वस्त कर दिया गया। उल्लेखनीय है कि शहंशाह पिता मुकीम मुल्लापुरा क्षेत्र का आदतन अपराधी है तथा इसके विरुद्ध महाकाल थाने में जहरीली शराब, सट्टा जुआ,मारपीट ,रंगदारी और अन्य संगीन अपराधों में 38 प्रकरण दर्ज हैं।इसी तरह सन्नी मराठा के विरुद्ध नीलगंगा थाने में विभिन्न धाराओं में 15 प्रकरण दर्ज है।उक्त दोनों अपराधी के आदतन अपराध करने के कारण शहर में के विभिन्न क्षेत्रों में इनका आतंक था। उक्त आतंक का जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन की सम्मिलित कार्रवाई द्वारा समाप्त कर दिया गया है.