
अपवित्र किया गुरु शिष्य का रिश्ता, लंबे समय से शिक्षक स्कूल में छात्राओं से कर रहा था अश्लील हरकत
झाबुआ से कमलेश नाहर की रिपोर्ट
झाबुआ: कलयुगी शिक्षक ने अपनी हरकतों से गुरु शिष्य के रिश्ते की पावनता को तार तार कर दिया।
मामला झाबुआ जिले के थांदला विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत भेरूगढ़ की एकीकृत शासकीय शाला का है। यहां से मानवता को शर्मसार करने वाली एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। गंदी नीयत के शिकार बनीं स्कूली छात्राओं ने आखिरकार हिम्मत जुटाकर अपना दर्द पंचायत जनप्रतिनिधियों को सुनाया-जिसने पूरे गांव को झकझोर कर रख दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, स्कूल में पदस्थ शिक्षक लंबे समय से छात्राओं के साथ अश्लील हरकतें कर रहा था। जब छात्राओं ने इस हैवानियत की शिकायत घर पर करने की बात कही, तो आरोपी शिक्षक ने उन्हें और डराया-धमकाया, यहां तक कि जान से मारने की धमकी तक दे डाली। इस भय और असहायता के माहौल में बच्चियों ने एकत्र होकर पंचायत के जनप्रतिनिधियों से मदद की गुहार लगाई।
मामला जैसे ही सामने आया, ग्राम के जनप्रतिनिधि तुरंत सक्रिय हुए और संकुल प्राचार्य खवासा को इसकी तत्काल जानकारी दी। गंभीरता देखकर प्राचार्य भी मौके पर पहुंचे और पंचायत प्रतिनिधियों की मौजूदगी में पीड़ित छात्राओं के बयान दर्ज किए गए। तत्काल पंचनामा तैयार हुआ, जिसमें संपूर्ण घटनाक्रम को उल्लेखित करते हुए राज्य शिक्षा विभाग और जिला शिक्षा अधिकारी झाबुआ को भेजा गया है।

पत्र में स्पष्ट उल्लेख है कि- “शिक्षक की अमर्यादित और अनुशासनहीन हरकतों से बच्चियों की सुरक्षा और विद्यालय की गरिमा को गहरा आघात पहुंचा है।” स्कूल के अन्य कर्मचारी और पंचायत भी शिक्षक के खिलाफ सख्त अनुशासनात्मक कार्यवाही की मांग कर रहे हैं। इस पूरे मामले ने शिक्षा विभाग में हड़कंप मचा दिया है।
जनप्रतिनिधि श्री दिनेश कटारा ने बताया, “बच्चियों ने घटना की पूरी जानकारी हमें दी। हमने जैसी जानकारी मिली वैसे ही संकुल प्राचार्य को अवगत करा दिया। मौके पर पंचनामा बनाया गया, बच्चियों के बयान दर्ज किए गए और दोषी शिक्षक के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की संस्तुति संबंधित अधिकारियों को भेजी गई है।”
अब पूरा क्षेत्र इस घटना से सन्न है। बच्चों के अभिभावकों और ग्रामीणों में आक्रोश है। लोगों ने दोषी शिक्षक की बर्खास्तगी और सख्त कार्रवाई की मांग उठाई है ताकि ‘शिक्षा के मंदिर’ की पावनता और बच्चियों की सुरक्षा वापस मिल सके। जिलास्तरीय अधिकारी अब मामले को संज्ञान में लेकर गंभीर जांच की प्रक्रिया में जुट गए हैं।





