Indore : अगर आप रात में शहर के राजेंद्र नगर की अबीर विहार कॉलोनी के किसी के घर में जा रहे हों, तो सावधानी से जाएं! क्योंकि, आपके घर में घुसते ही हूटर (Hooter as Soon as he Enters the House) भी बज सकता है। हूटर बजते ही रहवासी भी सक्रिय हो जाएंगे। राजेन्द्र नगर पुलिस ने चोरी की वारदात रोकने के लिए कारगर कदम (Effective Steps to Prevent Theft) उठाया है। इसकी शुरुआत अबीर विहार कालोनी में प्रायोगिक तौर पर की गई है।
पुलिस का कहना है कि यदि यह योजना सफल रही, तो पूरे थाना क्षेत्र में इसका प्रयोग किया जाएगा। राजेन्द्र नगर थाना प्रभारी अमृता सोलंकी (Police station in-charge Amrita Solanki) ने बताया कि रात में कई बार वाहन चोरी के साथ घरों के ताले टूट जाते हैं। बार-बार चोरी की शिकायत होने के बाद पुलिस ने मोहल्ला समिति का गठन किया (Police formed Mohalla Committee) समिति में शामिल रहवासियों को पुलिस मित्र (Police Friend) बनाया। उन्हें पुलिस के नंबर उपलब्ध कराए, ताकि अपराध होने पर तत्काल पुलिस को सूचना दी जा सके।
थाना प्रभारी के मुताबिक, कुछ दिन पहले मोहल्ला समिति की बैठक बुलाई थी। बैठक में रहवासियों को अपना मोहल्ला, अपनी सुरक्षा करने के लिए प्रेरित किया था। तभी समिति ने हूटर पर जोर दिया। पुलिस ने हूटर के लिए प्रयास किए। लोगों ने खुद के खर्च से घरों में हूटर लगाना शुरू कर दिए।
खुद पुलिस ने किया टेस्ट
लोगों के घर हूटर लगने के बाद पुलिस ने टेस्टिंग भी की। घर में जैसे ही पुलिस घुसी तो हूटर बज उठा (The Hooter Rang as Soon as the Police Entered), पुलिस ने रहवासियों के इस प्रयास की सराहना की। शहर में चोरों का काफी आतंक है, जिसे देखते हुए पुलिस ने यह अचूक तरीका अपनाया है। राजेन्द्र नगर थाना प्रभारी ने बताया कि उनके थाना क्षेत्र में लगातार चोरी घटना हो रही थी, जिसे देखते है हमने घरों में एक सेंसर लगाने के लिए रहवासियों को कहा। किसी के भी सेंसर के क्षेत्र में आते हूटर बजने लगता है। इससे रात को चोरों से काफी सुरक्षा होगी।
राजेन्द्र नगर थाना क्षेत्र के अबीर विहार कॉलोनी के रहवासी कपिल बिरथरे ने बताया कि उन्होंने ये सेंसर हूटर अपने घरों में लगाए हैं, जिस कारण घरों में चोरी की घटना नहीं हुई और लोग भी घर में सुरक्षित महसूस कर रहे है। यह हूटर वाला सेंसर अबीर विहार कॉलोनी के लगभग सभी घरों में लग चुके हैं।