इंदौर के इरफान की अगुआई में भारतीय सब जूनियर टेनिस टीम को आई.टी.एफ. एशिया साउथ जोन में स्वर्ण पदक

575

ratlam 01 01

इंदौर:  नेपाल टेनिस संघ के द्वारा 13 जून से 17 जून 2022 तक काठमांडु में आयोजित की गई
आई.टी.एफ. एशिया अंडर 12 साउथ एशिया रिजनल क्वालिफाइंग टीम कॉम्पटीशन में इंदौर
टेनिस क्लब के मुख्य प्रषिक्षक इरफान अहमद की अगुआई में भारतीय सब जूनियर टेनिस टीम
ने फाइनल में अपने चिरप्रतिद्वंदी पाकिस्तान को 2-1 से पराजित कर स्वर्ण पदक पर कब्जा
किया तथा बालिका भारतीय टीम ने श्रीलंका को 2-1 से पराजित कर स्वर्ण पदक जीत कर नूर
सुल्तान, कजाकिस्तान में एशिया फाइनल्स के लिए क्वालीफाई कर लिया है। इरफान इससे
पहले भी भारतीय टेनिस टीम का नेतृत्व कर चुके हैं।

THEWA 01 01 01