

PWD और PHE विभाग में उलझा सड़क घंसने का मामला, अब तक सही नहीं हुआ इंदौर-भोपाल हाईवे मार्ग
भोपाल: राजधानी में निर्माण कार्य में अनियमितता का एक और उदाहरण सामने आया है। गत दिवस दोपहर में संतनगर स्थित कृष्णा प्लाजा के सामने अचानक सड़क घंसने से करीब छह फीट गहरा गड्ढा (होल) हो गया। इसके बाद ही ऐलिवेटेड ब्रिज निर्माण का काम तेजी से चल रहा है। ऐसे में इंदौर-भोपाल हाईवे में गड्ढा होने के कारण वाहन चालकों को परेशानी उठानी पड़ी और शाम को यहां पर जाम के हालात भी बनें। हालांकि शनिवार को संतनगर बाजार बंद होने के कारण भीड़ कम थी, लेकिन आज सुबह से फिर काम नहीं होने के कारण वाहन चालकों को परेशानी उठानी पड़ी।
बताया जा रहा है कि इस मामले में अब लोक निर्माण विभाग (PWD) और लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी (PHE) आमने-सामने आ गए हैं। इस मामले में अब दोनों विभाग के अफसर एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं, लेकिन अब तक इस होल को सही नहीं किया जा सका है।
बताया जा रहा है कि करीब सात महीने पहले पिलर टेस्टिंग को लेकर लोक निर्माण विभाग ने बोर किया था। इस दौरान बड़ी सीवेज की लाइन में लीकेज हो गया था। इसके लिए लोक निर्माण विभाग के अफसरों को पत्र लिखा गया था। सिविल अस्पताल के सामने और कृष्णा प्लाजा के सामने सीवेज लाइन सुधारने के लिए दो बार पत्र लिखा गया था, इसके लिए काम भी रोका गया था। इसी लीकेज की वजह से पानी ने अपना रास्ता बनाया और मिट्टी घंसने से सड़क में गड्ढा हो गया। इसके पास से ही सीवेज लाइन निकलने के कारण मिट्टी कमजोर होने के कारण सड़क का कुछ हिस्सा जमीन में घंस गया। लेकिन अब तक इस पर कोई काम नहीं किया गया है। यहां पर यातायात प्रभावित हो रहा है।