जैन तीर्थ परिसर में खंबा लगाने पर भड़का जैन समाज,समाजजनों ने थाना घेरा,कलेक्टर- SP ने 24 घंटे में हटाने का कहा तो माना जैन समाज

माणक चौक थाने के अंदर और बाहर ढाई घंटे तक चला हंगामा

1525

जैन तीर्थ परिसर में खंबा लगाने पर भड़का जैन समाज,समाजजनों ने थाना घेरा,कलेक्टर- SP ने 24 घंटे में हटाने का कहा तो माना जैन समाज

Ratlam : शहर से 3 किलोमीटर दुर जैन तीर्थ परिसर में गांव के कुछ तत्वों द्वारा सोमवार को 50 फीट ऊंची गार्डर का खंभा लगा दिया था।तीर्थ से जुड़े समाजजन खंबा हटवाने सोमवार शाम को पहुंचे तो उन युवकों ने विवाद शुरू कर दिया और धमकी देने लगे।इस पर जैन समाज के लोग भड़क गए और रात 9:30 बजे माणक चौक थाना घेर लिया।समाज के लोग थाने में भी घुस गए और धार्मिक नारे लगाए।मामले की गंभीरता देखते हुए कलेक्टर और एसपी ने अतिक्रमण करने वालों पर रात में ही केस दर्ज करने और 24 घंटे में अतिक्रमण हटाने का आश्वासन दिया तो रात 12 बजे समाजजन माने।

IMG 20230815 WA0179

मामले में ऋषभदेव केसरीमल जैन श्वेतांबर पेढ़ी करमदी के अध्यक्ष राजेंद्र खाबीया ने बताया कि यह तीर्थ करीब 200 वर्ष पुराना हैं।इस तीर्थ के परिसर में गांव के कुछ कतिपय युवकों ने सोमवार को 50 फीट ऊंचा खंभा लगा दिया।समाजजन इसका विरोध करने पहुंचे तो उन लोगों ने विवाद किया और धमकी दी।यह युवक तीर्थ परिसर में नशा भी करते हैं।

समाजजनों द्वारा माणक चौक थाना घेरने की सूचना पर एसडीएम संजीव केशव पांडे,एएसपी राजेश खाखा पहुंचे और समाजजन से बात की लेकिन वे नहीं मानें।रात 11-30 बजे कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी व एसपी राहुल कुमार लोढ़ा थाने पहुंचे और अतिक्रमण करने वालों पर रात को ही केस दर्ज करने और 24 घंटे में अवैध निर्माण हटाने का आश्वासन दिया तो रात 12 बजे समाजजन माने।