The Kashmir Files : MP सरकार ने ‘द कश्मीर फाइल्स’ को टैक्स फ्री किया

953

Bhopal : कश्मीर से कश्मीरी पंडितों के पलायन और नरसंहार के मुद्दे पर बनी फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ को मध्य प्रदेश सरकार ने भी टैक्स फ्री कर दिया है। सीएम ऑफिस की तरफ से ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी गई। 11 मार्च को रिलीज हुई विवेक अग्निहोत्री की इस फिल्म की जमकर तारीफ की जा रही है। हरियाणा और गुजरात की राज्य सरकारों ने ‘द कश्मीर फाइल्स’ को टैक्स फ्री कर दिया है।

कश्मीर से कश्मीरी पंडितों के पलायन और नरसंहार के मुद्दे पर बनी फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। द कश्मीर फाइल्स 11 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म में अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती, दर्शन कुमार, भाषा सुम्बली, पल्लवी जोश ने अभिनय किया है। यह फिल्म अपनी रिलीज के पहले से ही चर्चा में बनी हुई है।