इंदौर दुग्ध संघ के प्रभारी प्रबंधक को 4 हजार की रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त टीम ने पकड़ा

881

धार से छोटू शास्त्री की रिपोर्ट

धार – लोकायुक्त पुलिस ने आज इंदौर दुग्ध संघ के प्रभारी प्रबंधक भरत सिंह परिहार को 4000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा ।

लोकायुक्त के इंस्पेक्टर विजय चौधरी ने बताया कि आवेदक संतोष राजपूत पिता मोहन राजपूत निवासी ग्राम खरेली, तहसील सरदारपुर, जिला धार ने दुग्ध सहकारी संस्था के पंजीयन हेतु भरत सिंह परिहार प्रभारी प्रबंधक इंदौर सहकारी दुग्ध संघ इंदौर की शाखा शीत केंद्र फुलगावड़ी, तहसील सरदारपुर ,जिला धार के विरुद्ध रिश्वत मांगने की शिकायत लोकायुक्त कार्यालय इंदौर में की थी। जिस पर वैधानिक कार्यवाही कर आज दिनांक 14 जनवरी 2022 को आरोपी भरत सिंह परिहार को धार में आवेदक संतोष से 4000 रिश्वत राशि लेते हुए पकड़ा गया।

परिहार के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जा रही है।