नवश्रंगारित राजमहल के मुख्य द्वार का लोकार्पण कल होगा 

768

नवश्रंगारित राजमहल के मुख्य द्वार का लोकार्पण कल होगा 

 

 

Ratlam : विधायक चेतन्य काश्यप एवं नगर निगम निधि से राजमहल के मुख्य द्वार के किए गए जीर्णोद्धार का लोकार्पण 30 सितंबर शनिवार शाम 7 बजे विधायक चेतन्य काश्यप के मुख्य आतिथ्य,महापौर प्रहलाद पटेल की अध्यक्षता में होगा।जिला योजना समिति के राजेन्द्र सिंह लुनेरा,निगम अध्यक्ष मनीषा शर्मा विशेष अतिथि रहेंगी।

 

इससे पहले राजमहल के मुख्य द्वार का पुजन अनंत चतुर्दशी पर्व पर महापौर पटेल ने किया।जहां निगम अध्यक्ष श्रीमती मनीषा शर्मा,भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य निमिष व्यास,नेता पक्ष भगत सिंह भदौरिया,मंडल अध्यक्ष निलेश गांधी,मयूर पुरोहित, क्षेत्रिय पार्षद एवं सामान्य प्रशासन समिति प्रभारी धर्मेन्द्र व्यास,महापौर परिषद सदस्य,पार्षदगण आदि के साथ विधिवत् पूजा-अर्चना की।इस अवसर पर रतलाम स्थापना समिति संयोजक मुन्नालाल शर्मा,महापौर परिषद सदस्य पप्पू पुरोहित,श्रीमती अनिता कटारा,अक्षय संघवी, पार्षद परमानन्द योगी, रणजीत टाक,धर्मेन्द्र रांका, योगेश पापटवाल,श्रीमती निशा सोमानी,श्रीमती शबाना,श्रीमती अनिता वसावा,पूर्व महापौर परिषद् सदस्य मंगल लोढ़ा, पवन सोमानी,पूर्व पार्षद मोहम्मद सलीम मेव,पार्षद प्रतिनिधि हेमराज वसावा, राजेश माहेश्वरी,शेरू पठान के अलावा गोपाल शर्मा सहित नागरिक गण उपस्थित रहें।

IMG 20230929 WA0073

राजमहल के मुख्य द्वार के जन लोकार्पण के अवसर पर आतिशबाजी और विद्युत सज्जा की जाएगी।इसके अलावा 1 अक्टूबर रविवार को प्रातः 9 बजे रतलाम हेरिटेज द्वारा हेरिटेज वॉक का आयोजन महलवाड़ा से गुलाब चक्कर तक किया जाएगा।नगर निगम द्वारा नगर के नागरिकों से अपील की हैं कि रतलाम की ऐतिहासिक धरोहर राजमहल के मुख्य द्वार के किए गए जीर्णोद्धार के जन लोकार्पण कार्यक्रम व हेरिटेज वॉक में अधिकाधिक की संख्या में सम्मिलित होकर कार्यक्रम को सफल बनाएं।

IMG 20230929 WA0074

बता दें कि शहर स्थित महलवाडा के मुख्य द्वार की हालत जीर्ण शिर्ण होने की वजह से इसके मूल स्वरूप में निखार लाने को लेकर विधायक चेतन्य काश्यप द्वारा स्वीकृत 50 लाख रुपए की निधि से उत्कृष्ट कारीगरी से मूल स्वरूप दिया गया हैं। जिसमें विशेषकर चुने की कारीगरी से पेलेस के मुख्य द्वार को नया स्वरूप दिया गया हैं।इस मुख्य द्वार पर लगी घड़ी को भी नया स्वरूप दिया गया हैं।अब उसमें चाबी भरने की जरूरत नहीं रहेगी समय आटोमेटिक अपडेट हो जाएगा।