लोकायुक्त में दर्ज मामले की विशेष अदालत में होगी सुनवाई..

493
lokayukt

छतरपुर से राजेश चौरसिया की रिपोर्ट

छतरपुर: सहकारिता में अकूत संपत्ति अर्जित करने वाले वीरों समिति के सहायक प्रबंधक भानु प्रताप अवस्थी उर्फ लल्लू अवस्थी पर दर्ज मामले की विशेष अदालत में होगी सुनवाई। बात दें कि भानु अवस्थी पर लोकायुक्त ने छापामार कार्यवाही की थी जिसमें करोड़ों की दौलत अर्जित करने के प्रूफ मिले थे।

WhatsApp Image 2022 09 15 at 9.57.21 PM

मध्यप्रदेश के राजपत्र में राज्यपाल के आदेश पर सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव श्री निवास शर्मा के हस्ताक्षर से घोषणा का प्रकाशन बजट में किया गया है। गजट में प्रकाशन कर जानकारी दी है कि अवस्थी ने पद पर रहकर करोड़ों रुपए की संपत्ति अर्जित की थी जिसके कि आरोप हैं।

वही सरकार ने प्रथम दृष्टया माना है कि पद पर रहकर भानु अवस्थी ने अनुपात से कहीं अधिक संपत्ति दर्ज की है।