भोपाल: अब यह लगभग तय हो गया है की मध्य प्रदेश में महापौर का चुनाव प्रत्यक्ष प्रणाली से और नगर पालिका और नगर परिषद अध्यक्ष का चुनाव अप्रत्यक्ष प्रणाली से होगा यानी महापौर को सीधे जनता चुनेगी और नगर पालिका और नगर परिषद अध्यक्ष का चुनाव पार्षद करेंगे।
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी आज इस आशय का बयान देकर स्थिति को स्पष्ट कर दिया है। उन्होंने कहा कि महापौर को अब प्रत्यक्ष प्रणाली से जनता चुनेगी और नगर पालिका अध्यक्ष और नगर परिषद अध्यक्ष का चुनाव पार्षद करेंगे।
इस संबंध में राज भवन को संशोधित अध्यादेश भेजा गया है।
इसी बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज सुबह राज भवन में राज्यपाल मांगू भाई पटेल से मुलाकात की।
माना जा रहा है इस मुलाकात के बाद संशोधित अध्यादेश आज ही राज भवन की स्वीकृति के बाद सरकार को प्राप्त हो जाएगा।