माहेश्वरी समाज की प्रादेशिक महासभा की बैठक रविवार को नीमच में होगी आयोजित!

458

माहेश्वरी समाज की प्रादेशिक महासभा की बैठक रविवार को नीमच में होगी आयोजित!

 

Ratlam : पश्चिमी मध्यप्रदेश प्रादेशिक माहेश्वरी सभा की चतुर्थ कार्यसमिति एवं तृतीय कार्यकारी मंडल की बैठक मध्य प्रदेश के नीमच जिले में 29 जून 25 रविवार को वरिष्ठ समाजसेवी पुष्प माहेश्वरी की अध्यक्षता में शहर के राज पैलेस में आयोजित की जाएगी।

 

रतलाम जिला माहेश्वरी सभा के जिला सचिव जितेन्द्र तोषनीवाल ने बताया कि इस बैठक में व्यापार एवं उद्योग मेला, विवाह योग्य युवक-युवती परिचय सम्मेलन, मातृशक्ति तीर्थ दर्शन यात्रा, प्रदेश एवं महासभा से आएं पत्रों पर चर्चा करते हुए निर्णय लिए जाएंगे।

 

बैठक में अधिकाधिक संख्या मे उपस्थित होने के लिए प्रदेश सभा मानद मंत्री अजय झंवर (सेंधवा), कोषाध्यक्ष प्रेमनारायण मालपानी (सूखेड़ा), संगठन मंत्री रामजी तोतला एवं कार्यालय मंत्री रुपेश भूतडा (इंदौर) ने निवेदन कया है।