सराफा व्यवसाई से बदमाशों ने 1.50 लाख और चांदी के आभूषण लूटे,किया जानलेवा हमला

1204

सराफा व्यवसाई से बदमाशों ने 1.50 लाख और चांदी के आभूषण लूटे,किया जानलेवा हमला

Ratlam।सोमवार को रावटी से रतलाम आ रहें सराफा व्यवसाई सत्यनारायण सोनी को धोलावाड़ घाट के पास लूटेरों ने बेरहमी से पीटा और उसका बैग लेकर भाग निकले।बदमाश बैग में रखें डेढ़ लाख रुपए नकद पौन किलों चांदी के आभूषण चाबियां और मोबाइल लूट कर ले गए।जिनके साथ यह वारदात हुई वह रतलाम जिले के नामली के निवासी सत्यनारायण पिता लक्ष्मीनारायण सोनी हैं जिनकी रावटी के सदर बाजार में ज्वेलरी की दुकान हैं सत्यनारायण सोनी रोजाना रावटी से नामली मोटरसाइकल से अप डाउन करते हैं,सोमवार शाम 5:00 बजे वह रावटी से दुकान बंद कर निकले और 5:15 बजे मोरवानी-रतलाम रोड पर धोलावाड़ घाट चढ़ रहें थे उसी समय पीछे आ रहे एक मोटरसाइकल सवार उन्हें ओवरटेक करते हुए आगे निकला और बोला कि यही है।इतने में वहां पहले से एक मोटरसाइकल पर खड़े तीन बदमाशों ने लट्ठ उनके सिर पर मारना शुरू कर दिए।जिससे सोनी की दाई आंख में चोट लगी और खून निकलने लगा इसी बीच बदमाश सोनी के कंघे पर टंगा बैग मोबाइल और पर्स छीन कर भाग निकले जाते-जाते बदमाश सत्यनारायण की मोटरसाइकल की चाबियां भी ले गए।ताकि व्यापारी उनका पीछा नहीं कर सके।व्यापारी के बैग में 1.50 लाख रुपए और 750 ग्राम चांदी के आभूषण दुकान और लाकर की चाबियां थी।

मामले में सोनी के दोस्त दीपक राठौड़ ने बताया कि उनकी बाई आंख के ऊपर 6 टांके आए हैं और कंधे पर चोट लगी हैं।मामले की खबर लगते ही एसपी अभिषेक तिवारी और एएसपी सुनील पाटीदार मौके पर पहुंचे।

देखिए वीडियो क्या कह रहे हैं एसपी अभिषेक तिवारी