लोकतंत्र की सबसे खूबसूरत तस्वीर:देश के सबसे बड़े पद पर बैठे PM मोदी लोकतंत्र के सिपाही DM को खड़े होकर कर रहे नमस्कार! 

1446

लोकतंत्र की सबसे खूबसूरत तस्वीर:देश के सबसे बड़े पद पर बैठे PM मोदी लोकतंत्र के सिपाही DM को खड़े होकर कर रहे नमस्कार! 

 

वाराणसी: इसे लोकतंत्र की सबसे खूबसूरत तस्वीर कहा जा सकता है. देश के सबसे बड़े पद पर बैठे पीएम मोदी लोकतंत्र के सिपाही DM को खड़े होकर नमस्कार कर रहे हैं.

14 मई की तारीख. 12 बजे का वक्त. मां गंगा और काशी के कोतवाल काल भैरव की पूजा के बाद नीली सदरी पहने पीएम मोदी वाराणसी कलक्ट्रेट में दाखिल होते हैं. नामांकन के लिए चार प्रस्तावक और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी उनके साथ कमरे में दाखिल होते हैं.

सामने कुर्सी पर निर्वाचन अधिकारी की जिम्मेदारी संभाल रहे वाराणसी के जिलाधिकारी एस. राजलिंगम बैठे हुए हैं. मोदी खड़े होकर उन्हें नमस्कार करते हैं. अपना हलफनामा और जरूरी दस्तावेज सौंपते हैं. फिर शपथ पढ़ते हैं.

यह तस्वीर अपने आप में अनूठी है. लोकतंत्र की सबसे खूबसूरत तस्वीर. देश के सबसे बड़े पद पर बैठे पीएम मोदी लोकतंत्र के सिपाही को खड़े होकर नमस्कार करते हैं.

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने वाराणसी लोकसभा सीट से अपना नामांकन पर्चा दाखिल कर दिया है. इस दौरान 11 राज्यों के मुख्यमंत्री भी मौजूद रहे. पीएम मोदी के नामांकन के लिए चार प्रस्तावक – पंडित गणेश्वर शास्त्री, बैजनाथ पटेल, लालचंद कुशवाहा और संजय सोनकर रहे.

PM मोदी जब नामांकन करने पहुंचे तब उन्होंने जिलाधिकारी एस. राजलिंगम को दोनों हाथ जोड़कर नमस्कार किया. पीएम नरेंद्र मोदी ने कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचकर अपना नामांकन दाखिल किया.

*कौन हैं राजलिंगम, जिन्हें मोदी ने खड़े होकर किया नमस्कार* 

एस. राजलिंगम वाराणसी के जिलाधिकारी हैं. एस राजलिंगम तमिलनाडु के रहने वाले हैं और 2009 बैच के IAS अफसर हैं. उन्होंने बीटेक किया है. एस. राजलिंगम इससे पहले उत्तर प्रदेश के बांदा में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट, औरेया में डीएम और लखनऊ में विशेष सचिव दुग्ध विकास विभाग में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. सोनभद्र और कुशीनगर में भी डीएम रह चुके हैं.