Solar Storm: 20 साल बाद धरती से टकराया सबसे शक्तिशाली सौर तूफान, इस वजह से दुनिया भर में शानदार रंगीन ध्रुवीय रौशनी पैदा हुई

1120

Solar Storm: 20 साल बाद धरती से टकराया सबसे शक्तिशाली सौर तूफान इस वजह से दुनिया भर में शानदार रंगीन ध्रुवीय रौशनी पैदा हुई

कई देशोंऔर  शहरों में ऑरोरा लाइट्स {northern lights}से रंग-बिरंगा हुआ आसमान

Northern lights:दो दशकों से ज्यादा समय के बाद 10 मई शुक्रवार को सबसे शक्तिशाली सोलर स्टॉर्म पृथ्वी से टकराया है. यह इतना ज्यादा शक्तिशाली था कि इसके चलते रूस, यूक्रेन, जर्मनी, स्लोवेनिया, ब्रिटेन और यूरोप के अन्य हिस्सों में एक शानदार चमकीला नजारा अभी भी देखा जा रहा है. कह सकते हैं कि इस सौर तूफान की वजह से दुनिया भर में शानदार ध्रुवीय रौशनी पैदा हुई. इस रोशनी की वजह से उपग्रहों और पावर ग्रिडों में संभावित व्यवधान का खतरा भी पैदा हो सकता है क्योंकि यह इस पूरे सप्ताह तक जारी रहेगा.

Solar Storm 2023 Coronal Mass Ejection Hits Earthquake - ​Solar Storm 2023: सूर्य से निकला भयानक सौर तूफान पृथ्वी से टकराया, कई देशों में आसमान हुआ रंगीन

यूएस नेशनल ओशनिक एंड एटमॉस्फेरिक एडमिनिस्ट्रेशन (NOAA) स्पेस वेदर प्रेडिक्शन सेंटर ने

Solar Storm News in Hindi, Solar Storm Latest News, Solar Storm News

Solar Storm To Hit Earth Today May Cause Blackouts Soler Flare News In Hindi - Amar Ujala Hindi News Live - Solar Storm Alert!:आज पृथ्वी से टकरा सकता है सोलर तूफान, ब्लैकआउट

इस मैग्नेटिक तूफान को जी5 कैटगरी का बताया है. बता दें, जियोमैग्नेटिक स्टॉर्म को जी1 से जी5 के पैमाने पर मापा जाता है, जिसमें G5 को तूफान का सबसे चरम स्तर माना जाता है. अक्टूबर 2003 के हैलोवीन तूफान के बाद यह पहला ऐसा तूफान था, जिसके कारण स्वीडन में ब्लैकआउट हो गया और दक्षिण अफ्रीका में बिजली के बुनियादी ढांचे को नुकसान पहुंचा.The world's biggest solar storm came after 20 years | 20 सालों बाद आया दुनिया का सबसे बड़ा सौर तूफान: दुनिया के कई शहरों में ऑरोरा लाइट्स से रंग-बिरंगा हुआ आसमान ...

 

शिर्के , जर्मनी

NOAA ने जारी की चेतावनी
इसके साथ ही NOAA ने चेतावनी देते हुए कहा कि आने वाले दिनों में कई अन्य कोरोनल मास इजेक्शन (सीएमई) के पृथ्वी से टकराने की आशंका है. वहीं, सूर्य से आए इस भू-चुंबकीय तूफान के कारण सैटेलाइट और धरती पर पावर ग्रिड प्रभावित हो सकते हैं. एजेंसी ने यह भी कहा कि इसके चलते संवाद बाधित होने के साथ-साथ कई इलाके भी अंधकार में डूब सकते हैं.

Anand Mahindra Share Video On X : लंदन में “डब्बावाला” सर्विस, “उल्टा साम्राज्यवाद का बेहतर और स्वादिष्ट सबूत और कुछ नहीं है।”

Severe Storm in America: अमेरिका में नेब्रास्का और आयोवा में तूफान से इमारतें ढहीं