Solar Storm: 20 साल बाद धरती से टकराया सबसे शक्तिशाली सौर तूफान इस वजह से दुनिया भर में शानदार रंगीन ध्रुवीय रौशनी पैदा हुई
कई देशोंऔर शहरों में ऑरोरा लाइट्स {northern lights}से रंग-बिरंगा हुआ आसमान
Northern lights:दो दशकों से ज्यादा समय के बाद 10 मई शुक्रवार को सबसे शक्तिशाली सोलर स्टॉर्म पृथ्वी से टकराया है. यह इतना ज्यादा शक्तिशाली था कि इसके चलते रूस, यूक्रेन, जर्मनी, स्लोवेनिया, ब्रिटेन और यूरोप के अन्य हिस्सों में एक शानदार चमकीला नजारा अभी भी देखा जा रहा है. कह सकते हैं कि इस सौर तूफान की वजह से दुनिया भर में शानदार ध्रुवीय रौशनी पैदा हुई. इस रोशनी की वजह से उपग्रहों और पावर ग्रिडों में संभावित व्यवधान का खतरा भी पैदा हो सकता है क्योंकि यह इस पूरे सप्ताह तक जारी रहेगा.
यूएस नेशनल ओशनिक एंड एटमॉस्फेरिक एडमिनिस्ट्रेशन (NOAA) स्पेस वेदर प्रेडिक्शन सेंटर ने
इस मैग्नेटिक तूफान को जी5 कैटगरी का बताया है. बता दें, जियोमैग्नेटिक स्टॉर्म को जी1 से जी5 के पैमाने पर मापा जाता है, जिसमें G5 को तूफान का सबसे चरम स्तर माना जाता है. अक्टूबर 2003 के हैलोवीन तूफान के बाद यह पहला ऐसा तूफान था, जिसके कारण स्वीडन में ब्लैकआउट हो गया और दक्षिण अफ्रीका में बिजली के बुनियादी ढांचे को नुकसान पहुंचा.
NOAA ने जारी की चेतावनी
इसके साथ ही NOAA ने चेतावनी देते हुए कहा कि आने वाले दिनों में कई अन्य कोरोनल मास इजेक्शन (सीएमई) के पृथ्वी से टकराने की आशंका है. वहीं, सूर्य से आए इस भू-चुंबकीय तूफान के कारण सैटेलाइट और धरती पर पावर ग्रिड प्रभावित हो सकते हैं. एजेंसी ने यह भी कहा कि इसके चलते संवाद बाधित होने के साथ-साथ कई इलाके भी अंधकार में डूब सकते हैं.
Severe Storm in America: अमेरिका में नेब्रास्का और आयोवा में तूफान से इमारतें ढहीं