राज्य सहकारी प्राधिकारी के चेयरमैन के लिए इस पूर्व आईएएस का नाम लगभग फाइनल

1427
Khargone- Big Decision By Administration

भोपाल: मध्य प्रदेश राज्य सहकारी प्राधिकारी के चेयरमैन पद के लिए अब हाल ही में रिटायर हुए सहकारिता आयुक्त नरेश पाल का नाम लगभग तय माना जा रहा है। उनके नाम को लेकर बीच में कुछ पेंच आ गया था लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अब उनके नाम पर सहमति बनती जा रही है और यह माना जा रहा है कि अगले एक-दो दिन में नरेश पाल के आदेश जारी हो जाएंगे।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उच्च स्तर पर ब्यूरोक्रेसी चाहती थी कि इस पद पर अपर मुख्य सचिव स्तर का अधिकारी पदस्थ किया जाए वही राजनीतिज्ञ चाहते हैं कि इस पद पर सचिव स्तर का अधिकारी ही तैनात किया जाए जैसा की अभी तक चला आ रहा है।
इसी चक्कर में पिछले 6 महीने से इस महत्वपूर्ण पद पर किसी की नियुक्ति नहीं हो पा रही थी। इसका खामियाजा प्रदेश की 3000 सहकारी समितियों को भुगतना पड़ रहा है जहां पर चुनाव नहीं हो पा रहे हैं।                                                      images 1 5
राज्य सहकारी प्राधिकारी का अध्यक्ष नहीं होने से ये चुनाव नहीं हो पा रहे हैं क्योंकि प्राधिकारी ही चुनाव के लिए जिलों में चुनाव अधिकारी नियुक्त करता है।
इसी बीच एक और रिटायर्ड आईएएस अधिकारी रजनीश श्रीवास्तव भी इस पद के लिए कोशिश कर रहे थे लेकिन पता चला है कि वह इसमें सफल नहीं हो पा रहे हैं और नरेश पाल संभवतः इस रेस में उनसे आगे निकल गए हैं। बता दें कि रजनीश श्रीवास्तव पूर्व में एक्साइज कमिश्नर और होशंगाबाद संभाग के कमिश्नर रह चुके हैं।

इस संबंध में एक मामला हाईकोर्ट में भी लंबित चल रहा है।