नन्हे-मुन्ने बालक बालिकाओं को स्वावलंबी बनाने से ही राष्ट्र निर्माण होगा-आचार्य डॉ देवेन्द्र शास्त्री

747

नन्हे-मुन्ने बालक बालिकाओं को स्वावलंबी बनाने से ही राष्ट्र निर्माण होगा-आचार्य डॉ देवेन्द्र शास्त्री

गुरु पूर्णिमा पर्व विबोध स्कूल में मनाया

मंदसौर। श्रीविद्या साधना शोध संस्थान एवं महर्षि पाणिनी संस्कृत एवं वैदिक विद्यापीठ आचार्य डॉ देवेन्द्र शास्त्री ने अभिनन्दन नगर मंदसौर के विबोध प्रीस्कूल पहुंच कर गुरुपूर्णिमा पर्व पर मार्गदर्शन प्रदान किया।

आचार्य डॉ शास्त्री ने कहा

वयं राष्ट्रे जाग्रयाम पुरोहिता इस ध्येय वाक्य को अंगीकार करते हुए समर्पण, संकल्प, समन्वय, सामंजस्य और स्वावलंबन पंच सूत्रों को जीवन में उतार कर नई पीढ़ी को गढ़ा जाना होगा। विद्याध्ययन के साथ साधना आराधना नैतिक शिक्षा व अन्य गतिविधियों को शामिल करना श्रेयस्कर है। तभी भविष्य का भारत आशानुरूप बन सकेगा। बच्चों के स्वावलंबी बनने से ही सच्चा राष्ट्र निर्माण होगा।

आचार्य डॉ देवेन्द्र शास्त्री ने संतोष व्यक्त करते हुए आशा जताई कि विबोध स्कूल प्रबंधन और शिक्षकों द्वारा इस दिशा में समर्पित होकर उत्तम प्रयास किये जा रहे हैं।

WhatsApp Image 2023 07 03 at 5.06.42 PM

इस अवसर पर गुरु वंदना, स्वागत सम्मान किया गया। विबोध स्कूल प्रिंसिपल श्रुति बटवाल के साथ प्रथमेश उपाध्याय, अबीर श्रीवास्तव, संस्कृति शर्मा, तनवी धानुका एवं डायरेक्टर अभिषेक बटवाल ने आचार्य श्री को हस्तकला चित्रित श्रीनाथजी की आकर्षक तस्वीर भेंट की।

विबोध स्कूल के बालक बालिकाओं के साथ, गणमान्य जन अभिभावक, स्कूल स्टॉफ, कल्पेश शर्मा, रीना सोनी, उमा खुतवाल, गौरव सोनी, कुंती पचेहरा, अमनप्रीत कौर, नीतू तंवर आदि ने आचार्य डॉ देवेन्द्र शास्त्री का स्वागत सम्मान किया।