Mobile Looted, Two Arrested : हाईकोर्ट के सामने युवती से मोबाइल लूटा, दो बदमाश पकड़ाए!

दो बदमाशों में एक नाबालिग, खरीदने वाला भी पुलिस के हत्थे!

988

Mobile Looted, Two Arrested : हाईकोर्ट के सामने युवती से मोबाइल लूटा, दो बदमाश पकड़ाए!

Indore : मोबाइल पर रास्ते में बात करते हुए जा रही युवती से बाइक सवार दो बदमाशों ने मोबाइल झपट लिया। युवती ने मोबाइल नहीं छोड़ा, तो बदमाशों ने उसे कुछ दूर तक घसीट भी दिया। शिकायत मिलने के बाद क्राइम ब्रांच ने आरोपियों को पकड़ लिया है।

पकड़े गए दोनों दोनों बदमाशों को तुकोगंज पुलिस को सौंप दिया गया है। घटना तुकोगंज थाना क्षेत्र में हाईकोर्ट के सामने वाले रोड की है। यहां 30 जून की दोपहर करीब पौने 12 बजे की है। एक युवती मोबाइल पर बात करते हुए जा रही थी। उसी समय पीछे से मुंह पर कपड़ा बांधे बाइक पर दो बदमाश उसके नजदीक पहुंचे। उन्होंने बाइक की गति धीमी करके पहले उन्होंने पीछे देखा और फिर युवती के मोबाइल पर झपट्टा मारकर मोबाइल छीन लिया।

WhatsApp Image 2023 07 03 at 5.35.32 PM

युवती ने मोबाइल नहीं छोड़ा तो बदमाशों ने उसे घसीट दिया। मोबाइल लूट की यह पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। क्राइम ब्रांच को जो सीसीटीवी फुटेज मिले उसमें बदमाश मोबाइल छीनने के दौरान युवती को कई फीट तक घसीटते भी ले गए थे। उसे हाथ-पैरों में चोट भी आई है।

क्राइम ब्रांच ने तुरंत कार्यवाही करते हुए दो आरोपी आकाश और चेतन को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों ने अफजल नाम के युवक को लूटा हुआ मोबाइल बेचा था, पुलिस ने अफजल को भी गिरफ्तार कर मोबाइल जब्त कर लिया है। पुलिस ने बताया कि आकाश की उम्र 15 साल है, वो नाबालिग है, जबकि चेतन 19 साल का है। उसके खिलाफ बाणगंगा थाने में पहले से एक अपराध दर्ज है। पुलिस ने यह भी बताया कि दोनों बदमाशों को राजकुमार ब्रिज पर अफजल को मोबाइल की डिलीवरी देते हुए पकड़ा गया।