Sushmita’s Heart Attack: सुष्मिता की हार्ट अटैक की खबर ने फिट और अनफिट दोनों ही तरह के लोगों की बेचैनी बढ़ा दी है

2749

Sushmita’s Heart Attackव्: सुष्मिता की हार्ट अटैक की खबर ने फिट और अनफिट दोनों ही तरह के लोगों की बेचैनी बढ़ा दी है

सुष्मिता ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट किया है और बताया कि उनकी एंजियोप्लास्टी हुई है. सुष्मिता ने लिखा है कि वो एकदम ठीक हैं और अपनी ज़िन्दगी जीने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. आगे अपनी पोस्ट में सुष्मिता ने बताया कि अपना दिल खुश और हिम्मत से भरा रखो और यह तुम्हारा साथ तब देगा जब तुम्हें इसके साथ की सबसे ज्यादा जरूरत होगी. ये बातें मेरे पिता ने कही थीं. मुझे कुछ दिन पहले हार्ट अटैक आया था. एंजियोप्लास्टी हो गयी है. स्टेटं लग गया है और सबसे विशेष बात मेरे कार्डियोलॉजिस्ट ने बताया है कि मेरा दिल बड़ा है.

Image

 

सुष्मिता द्वारा अपने फैंस को इस बात को बताना भर था. लोग सकते में आ गए हैं. खबर के बाद जैसा माहौल है कहना गलत नहीं है कि भले ही हार्ट अटैक सुष्मिता को आया हो लेकिन तबियत पूरे इंटरनेट की ख़राब हुई है. अपने फैंस को संभालने के लिए सुष्मिता ने एक पोस्ट और किया है और फैंस को बताया है कि अब वो ठीक और पहले से ज्यादा मजबूत हैं.तब्बू से लेकर पूनम ढिल्लन तक, सुष्मिता सेन के हार्ट अटैक पर इन फिल्मी सितारों ने दी प्रतिक्रिया, एक्ट्रेस के लिए कही ये बात

सुष्मिता सेन की पोस्ट में अभिनेत्री तब्बू ने कमेंट कर लिखा, ‘ढेर सारा प्यार सुपर गर्ल.’ अभिनेत्री पूनम ढिल्लन ने लिखा, ‘स्वस्थ रहो – आप एक अद्भुत महिला हो! भगवान आपको हमेशा अच्छे स्वास्थ्य का आशीर्वाद दे.’ फिल्म जन्नत की एक्ट्रेस सोनल चौहान ने अपने कमेंट में सुष्मिता सेन के लिए लिखा, ‘आपको प्यार और ताकत भेज रही हूं.’ इसके अलावा और भी फिल्मी सितारो ने अभिनेत्री के पोस्ट पर कमेंट किया है.

सुष्मिता लाख अपने को ठीक कह लें लेकिन हैरत होती है ये देखकर कि एक ऐसा सेलिब्रिटी जो इस हद तक फिट है. बैलेंस डाइट लेता है दिन का एक बड़ा हिस्सा कसरत और योग करते हुए बीतता है उसे भी दिल का दौरा पड़ सकता है. हार्ट अटैक किसी को भी आए बुरा है लेकिन जिस तरह ये बीमारी और इस बीमारी के बाद जो सर्जरी हुई है उसने तमाम लोगों को हैरत में डाल दिया है.

 

 

सोशल मीडिया पर लोग डरे हुए हैं और तमाम लोग हैं जो कह रहे हैं कि अगर हार्ट अटैक सुष्मिता को हो सकता है तो कोई भी इसकी चपेट में आ सकता है.

 

 

ट्विटर पर लोगों ने अपनी तुलना सुष्मिता से करनी शुरू कर दी है. लोग कह रहे हैं कि वो सुष्मिता के मुकाबले कहीं ज्यादा अनफिट हैं और अब वो वक़्त आ गया है जब उन्हें सीरियस हो जाना चाहिए.

 

 

 

 

चूंकि सोशल मीडिया पर हजार मुंह हैं और हजार किस्म की बातें हैं. लोगों ने सुष्मिता को हुए हार्ट अटैक पर अपने ज्ञान की गंगा बहाने की शुरुआत कर दी है.

 

 

 

सुष्मिता जितनी फिट हैं उतनी ही प्यारी एक्टर भी हैं. चूंकि वो पहले से ही हॉर्मोनल बीमारी से गुजर रही हैं. हम जानते हैं कि एक व्यक्ति के रूप में ये वक़्त सुष्मिता के लिए एक मुश्किल वक़्त है. लेकिन हम इस बात को भी जानते हैं कि सुष्मिता एक मजबूत इंसान हैं जिनके हौसले बुलंद हैं. उन्हें विषम परिस्थितियों से लड़ना और उससे निकलना बखूबी आता है.

Sushmita Sen को आया था हार्ट अटैक