

भोपाल में जेपी अस्पताल के पुराने भवन को तोड़कर होगा नवीन निर्माण
भोपाल। जेपी अस्पताल की पुरानी बिल्डिंग के स्थान पर नई बिल्डिंग बनाई जाएगी। इसके लिए जिला अस्पताल प्रबंधन की ओर से एक प्रस्ताव तैयार किया गया है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के निर्देश पर बना यह प्रस्ताव मंजूरी के लिए विभाग को भेजा जाएगा। इसमें जरूरी सुधारों के बाद प्रस्ताव को अंतिम रूप दिया जाएगा।
बताया गया है कि प्रदेश के मेडिकल कॉलेज समेत जिला अस्पतालों का विस्तार किया जा रहा है। इसी क्रम में जेपी अस्पताल में पुरानी बिल्डिंग के स्थान पर नई बिल्डिंग बनाई जाएगी। दरअसल, जेपी अस्पताल परिसर में जिला अस्पताल के साथ सीएमएचओ कार्यालय, डीईआईसी, जिला टीकाकरण केंद्र, हेल्थ डायरेक्टोरेट के साथ ही आयुष्मान कार्यालय आदि मौजूद हैं। यही नहीं, सरकारी क्वार्टर भी यहीं पर बने हैं, जिनमें से अधिकांश जर्जर होने के कारण उपयोग में नहीं आ रहे हैं।
सिविल सर्जन डॉ. राकेश श्रीवास्तव का कहना है कि नए प्रस्ताव में पुरानी बिल्डिंग के पुराने और जर्जर भवनों को तोड़कर नया निर्माण करने की योजना बनाई है, ताकि अस्पताल में सुविधाओं का विस्तार संभव हो सके।