राजस्थान के सरदार तितर सिंह का जुनून 78 की उम्र में रिकॉर्ड 32वीं बार भरा नामांकन एक भी चुनाव नहीं जीता
गोपेंद्र नाथ भट्ट की रिपोर्ट
उत्तरी राजस्थान के श्रीगंगानगर निवासी सरदार तितर सिंह अपने जुनून के लिए इस बार फिर से चर्चा में आए हैं। उन्होंने 78 की उम्र में रिकॉर्ड 32वीं बार श्रीगंगानगर के श्रीकरणपुर विधानसभा सीट से चुनाव के लिए नामांकन पत्र भरा है। दुर्भाग्य से उन्हें हर बार हार मिली है, फिर भी वे इस बार फिर से चुनाव लड़ने के लिए तैयार है।
उनका चुनाव लड़ने का यह जूनून समाप्त ही नहीं हो रहा है, वह 31 बार लोकसभा और विधानसभा का चुनाव लड़ चुके हैं, और उनकी हर बार जमानत जप्त हुई है।
सरदार तितर सिंह विगत अप्रैल में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को एक पत्र लिखकर चर्चा में आए थे। पीएम मोदी को लिखे पत्र में तितर सिंह ने अब तक हुए चुनावी खर्च के बारे में बताया। उन्होंने लिखा, ‘मेरा हर चुनाव में अनुमानित 50 हज़ार रु खर्च होता है। इस प्रकार मेरे लगभग 15 लाख रु खर्च हो चुके हैं।
सरदार तितर सिंह की प्रधानमंत्री से 6 ‘दिलचस्प’ मांगें भी की थी
* चुनावों लड़ने के राजनीतिक अनुभव को ध्यान में रखते हुए प्रतिमाह 5 लाख रु पूर्व प्रत्याशी भत्ता दिया जाए।
* आवास निर्माण हेतु एक मुश्त एक करोड़ रु की राशि दी जाए।
* क्षेत्र भ्रमण के लिए राजकीय वाहन चालक उपलब्ध करवाया जाए।
* गंगानहर में चार मुरब्बा नहरी जमीन अलॉट की जाए।
* चुनाव में भाजपा का श्रीकरणपुर सीट का अधिकृत प्रत्याशी बनाए जाए।
* राजस्थान में बीजेपी के टिकट वितरण की जिम्मेदारी दी जाए।
इस दिलचस्प शख़्स का जुनून अभी भी थमा नही है और आखिर उन्होंने इस बार भी अपना नामांकन भर एक अनूठा रिकार्ड बनाया है।