पुरस्कार के रूप में नगद राशि नहीं दिए जाने पर खिलाड़ियों ने सर्टिफिकेट फाड़ कर मेडल जमीन पर फेंक दिए

50

पुरस्कार के रूप में नगद राशि नहीं दिए जाने पर खिलाड़ियों ने सर्टिफिकेट फाड़ कर मेडल जमीन पर फेंक दिए

खरगोन : खरगोन में सांसद खेल महोत्सव गुरुवार को उस समय विवादों में पड़ गया जब खिलाड़ियों ने नगद राशि नहीं दिए जाने को लेकर अपने सर्टिफिकेट और फाड़ दिए और मेडल फेंक दिए।

हर्षिता यादव और उर्वशी चौहान व अन्य खिलाड़ियों ने पत्रकारों से चर्चा में आरोप लगाया कि खिलाड़ियों को केवल मेडल दिया गया लेकिन संलग्न बड़वानी जिले की तरह पुरस्कार के रूप में नगद राशि नहीं दी गयी। कई खिलाड़ियों ने अपने सर्टिफिकेट फाड़ कर जमीन पर फेंक दिए और मेडल भी फेंक दिए। उन्होंने आरोप लगाया कि भोजन की व्यवस्था भी नहीं थी।

जिला खेल अधिकारी पवि दुबे ने कहा कि विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार के रूप में नगद राशि दिए जाने का किसी स्तर पर कमिटमेंट नहीं किया गया था। उन्होंने कहा कि यह पहले से ही स्पष्ट किया गया था कि इन खेलों में केवल सर्टिफिकेट और मेडल ही दिए जाएंगे । उन्होंने बड़वानी जिले में खरगोन बड़वानी के लोकसभा सांसद गजेंद्र पटेल द्वारा आरंभ से ही नगद राशि दिए जाने की घोषणा का हवाला देते हुए कहा कि खरगोन में इस तरह का प्रावधान नहीं था।

IMG 20251226 WA0012

आज खरगोन के स्टेडियम मैदान पर संसद खेल महोत्सव 2025 के जिला स्तरीय समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित राज्यसभा सांसद डॉ सुमेर सिंह सोलंकी ने कहा कि फिट इंडिया मूवमेंट के तहत 21 सितम्बर से 25 दिसम्बर तक सांसद खेल महोत्सव का आयोजन अपने उद्देश्य को पूर्ण करने में सफल रहा। उन्होंने खिलाड़ियों के आरोपों पर कहा कि शासन स्तर से खिलाड़ियों को अच्छी तरह से सम्मानित किया गया है।